
संघवी बाबूलाल अचलाजी जैन (तखतगढ़ वाला ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज में प्रधानाचार्य बलवंतसिंह राठौड़ के सान्निध्य में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस (प्लास्टिक बैग फ्री डे) मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी व राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवगंज के सचिव डॉ. रमेशचन्द्र आगलेचा ने विद्यार्थियों को बताया कि प्लास्टिक जल और खाद्य श्रृंखला में मिलकर इंसान और पशु-पक्षियों के लिए काल बनता है। कुछ लोग जलाकर इनका निस्तारण है, जो पर्यावरण के लिए और भी घातक है। स्काउट सचिव डॉ. आगलेचा ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा ऊटी, तमिलनाडु में आयोजित ग्रीष्मकालीन स्काउटर गाइडर शैक्षणिक भ्रमण शिविर के अपने अनुभव बताते हुए कहा कि ऊटी में सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल, थैलियां का उपयोग निषिद्ध है व अवहेलना करने पर 500 रूपये दंड का प्रावधान है। व्याख्याता राजेन्द्रकुमार गेहलोत ने विद्यार्थियों से कहा कि बाजार सामान लेने जाये तब कपड़ा, जूट, कैनवास, कागज के बैग का इस्तेमाल करें। प्रधानाचार्य राठौड़ ने विद्यार्थियों को नियमों कड़ाई से पालना करने के लिए प्रेरित कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सीख दी। इस अवसर पर व्याख्याता कार्तिक गौतम, वरिष्ठ अध्यापक वेलाराम मीणा, रमेशकुमार परिहार,स्काउट्स विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ ने प्लास्टिक बैग फ्री डे कार्यक्रम में भूमिका निभाई।