विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अदालत परिसर, पिण्डवाड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अदालत परिसर, पिण्डवाड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
दिनांक 07 अप्रैल 2025 को तालुका विधिक सेवा समिति, पिण्डवाड़ा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में अदालत परिसर, पिण्डवाड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा समिति, पिण्डवाड़ा की अध्यक्ष माननीय श्रीमती ममता मेनारिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया।
शिविर में राजकीय चिकित्सालय, पिण्डवाड़ा से आए चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष भार्गव, नर्सिंग अधिकारी श्री जय प्रकाश एवं लैब असिस्टेंट श्री मोहम्मद लियाकत द्वारा कोर्ट स्टाफ, अधिवक्तागण एवं न्यायालय में उपस्थित पक्षकारों व अन्य व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान रक्तचाप, मधुमेह (ब्लड शुगर), पल्स रेट, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। अधिवक्ताओं एवं न्यायिक स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। डॉ. मनीष भार्गव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यस्त दिनचर्या एवं मानसिक तनाव से जुड़ी जीवनशैली में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी को नियमित जांच, संतुलित आहार, व्यायाम, योग, पर्याप्त नींद और तनावमुक्त जीवनशैली को अपनाने की सलाह दी। शिविर को सफल बनाने में नर्सिंग अधिकारी श्री जय प्रकाश एवं लैब असिस्टेंट श्री मोहम्मद लियाकत का विशेष योगदान रहा। उनकी सेवाभावना और दक्षता के चलते कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न किया जा सका। यह आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति, पिण्डवाड़ा की जनकल्याण हेतु प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समिति की अध्यक्ष माननीय श्रीमती ममता मेनारिया के मार्गदर्शन में भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य और विधिक सहायता दोनों की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित की जा सके।