Uncategorized

सवराड गौशाला में विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण।1.5 करोड़ का लोकार्पण व 1.5 करोड़ का भूमीपूजन हुआ 

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

ओमप्रकाश मेवाड़ा की रिपोर्ट 

सवराड गौशाला में विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण।1.5 करोड़ का लोकार्पण व 1.5 करोड़ का भूमीपूजन हुआ

ग्राम पंचायत की ओर से किया 100 परिंडे वितरण

सोजत रोड़ के समीप सवराड में श्री रूप रजत शिव गौशाला शिवराजपुर सवराड में नवीन गौशाला में भामाशाह द्वारा विकास कार्य का उद्घाटन व भूमी पूजन।

गौशाला अध्यक्ष चमनाराम सिरवी ने बताया की गोपालन, पशुपालन एवम डेयरी, देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत के करकमलों द्वारा व भामाशाह के हाथो गौशाला में नवीन 3 डॉम (टीन सेट), एक बड़ा चारा हॉल,3अवाला, एक गौशाला का मुख्य गेट द्वार, एक टैक्टर व टोली, एक ई रिक्शा,एक पौधो को पानी पिलाने का टैंकर, ट्यूबेल, गौशाला में कैमरा , आफिस में लाईट, कलर,फर्नीचर आदि का हुआ लोकार्पण जिसमें में सहयोग करने वाले भामाशाह का मान सम्मान किया गया एवं गौशाला में प्रस्तावित नये कार्य एक सरकारी डॉम (टीन सेट),एक भामाशाह द्वारा डॉम(टीन सेट), एक पानी के टैंक मय कमरा निर्माण,एक पीने की पानी की प्याऊ, गौमाता की प्रतिमा स्थल, गौशाला के मुख्य द्वार पर फाइबर निर्मित डॉम इत्यादि का भूमि पूजन मंत्री महोदय व भामाशाह के हाथो किया गया ।

गोपालन,पशुपालन एवम डेयरी, देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया की गौमाता के लिए सरकार पैसे खूब देती व काफी योजना बनाई हुई है जनता इसका पुरा फायदा लेना चाहिए, सवराड गोशाला में 18 लाख रूपये का अनुदान चालू करवाया गया, सवराड में एक 9 लाख में सरकारी डॉम भी दिया गया, मंत्री महोदय ने सवराड गोशाला में पशु हॉस्पिटल बनाने की भी घोषणा की है ।

प्रधान मंगलाराम देवासी, उपप्रधान चौथाराम मेगवाल, सांसद प्रतिनिधि डी आर चौधरी, जिला परिषद सदस्य पूनाराम सिरवी, पंचायत समिती सदस्य कुकी देवी गमनाराम सिरवी, प्रशासक ममता महेंद्र कुमार, पाली प्रधान प्रतिनिधी पुखराज पटेल, भवरलाल चौधरी किसान केसरी पाली, दिग्विजय सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष पाली, मांडा मंडल अध्यक्ष अशोक सिरवी के सानिध्य हुआ। मारवाड़ उपखंड अधिकार महावीर सिंह जोधा, मारवाड़ विकास अधिकार भागीरथ सिंह, मारवाड़ ब्लॉक पशु चिकित्सक थानेशवर आदि।

सवराड प्रशासक ममता महेन्द्र कुमार प्रजापत में बताया की ग्राम पंचायत की ओर से 100 मुखबंदु पक्षियों के प्रिंडे वितरण किया गया। संस्था की ओर से 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर मंत्री महोदय का स्वागत किया गया। सांसद पी पी चोधरी के प्रतिनिधि डी आर चौधरी ने बताया की सांसद कोष से सवराड स्कूल में 10 लाख का एक टीन सेट की देने की घोषणा की है।

सभी भामाशाह द्वारा गौशाला विकास में सहयोग करने वाले भामाशाह का मान सम्मान साफा सोल, दुप्पटा, गौमाता का मोमेंटो देकर सभी भामाशाह का स्वागत मंत्री महोदय के हाथो से किया गया।

जिसमें नगर सेठ सुरेश गुंदेचा, गंगाराम सिरवी, मोतीलाल,भोलाराम भोपाजी,पर्वत सिंह, वक्ताराम सिरवी, थानाराम, चंद्रप्रकाश ,संपतराज जैन, नेमाराम माली, पोकरराम, नेमाराम चौधरी,धन्नाराम गुणपाल, भैराराम देवासी, मोहनलाल, नेमाराम सिरवी, गमनाराम सिरवी,महेन्द्र कुमार, उदयराम घांची, महावीर सिंह, मांगीलाल,भवरलाल मोगरचा, छगनलाल सेंनचा, गोपाल शर्मा, विनोद शर्मा, पेमाराम सिरवी, पारस माली,नारायणलाल, प्रकाश चंद आदि ग्रामवासी गौभक्त, आस पास के सभी गौशाला मेंबर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!