सुमेरपुर के कोलीवाडा गांव में एक शाम सियाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या का हुआ
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नारायण डाबी की रिपोर्ट
सुमेरपुर के कोलीवाडा गांव में एक शाम सियाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या का हुआ
कोलीवाडा गांव में सियाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या का हुआ है जिसमें पाली सिरोही वह जालौर से बड़ी संख्या में आए भक्तों ने खेतलाजी के दरबार में शीश नवाकर क्षेत्र की मांगी खुशहाली की दुआ, सियाणा खेतलाजी के उपासक धनराज जी भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सियाणा खेतलाजी के मंदिर में विशाल मंदिर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कृष्ण लाइव सुमेरपुर के द्वारा अलग-अलग कलाकारों से भजनों की प्रस्तुतियां दिलाई गई,वही गणेश वंदना वह गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की खेतलाजी घुमरिया गंमकावटा पधारो मारे आंगने अवन पड़ेला खेतल अवाना पड़ेला रातरी सभा में थाने आना पड़ेगा इन भजनों पर श्रोता सवेरे तक झूमते रहे गई वही बाहर से पधारे खेतलाजी के उपासको का माला व साफ़ा पहनकर स्वागत किया वहीं सुमेरपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी वह पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गांव के 36 काम के लोगों द्वारा पूर्व प्रधान का ढोल धमाका के साथ स्वागत किया गया वही मेवाड़ा को सियाणा खेतलाजी के उपासक धनराज भाटी ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से संस्कृत वह सनातन धर्म से जुड़े रहते हैं ऐसे कार्यक्रमों से देवताओं के प्रति आपकी जो श्रद्धा है वह झलकती है वहीं इससे पूर्व पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने सियाणा खेतलाजी के दरबार में शीश नवाकर क्षेत्र की खुशी की कामना की वही जाखा नगर की दीपिका भुआ काभी ग्रामीण वह सियाणा खेतलाजी के उपासक द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही चुनरी उड़ाकर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर नारायण सुथार शांतिलाल सुथार मोहन मेघवाल पोनी देवी सुशीला देवी पूर्व सरपंच खसाराम मेघवाल राजू भाटी चेतन कुमार कैलाश किशन कुमार सुथार शाहित आसपास जिलों से पधारे खेतलाजी के उपासक और बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे
खेतलाजी महाराज के उपासक धनराज भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधि विधान से सियाणा खेतलाजी की पूजा अर्चना कर चूरमे का भोग लगाया वही मंदिर शिखर पर ध्वजा भी चड़ाई इस मौके पर बाहर से पधारे अतिथि वह खेतलाजी के उपासको व गायक कलाकारों का भी स्वागत किया इस मौके पर जवाई बांध चौकी इंचार्ज श्याम सिंह चारण सहित पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा