संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान भक्तिरस में देर रात तक डूबे रहें श्रद्धालु
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान भक्तिरस में देर रात तक डूबे रहें श्रद्धालु
सुमेरपुर/साण्डेराव- इन्द्र पैलेस वाटिका में संत मनसुख हिरापुरीजी की पावन निश्रा में सियाराम सेवा समिति शिवगंज की और से संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जयंतीलाल देवड़ा व राहुल देवड़ा परिवार की और से बीती रात इन्द्र पैलेस वाटिका में सुंदरकांड सेवा समिति शिवगंज के दुदाराम गहलोत,मदन परिहार,मदन सुंदेशा शिवगंज,जयकिशन काजाणी साण्डेराव, मदन सुदेशा,नंदुभाई सोनी, दिनेश कुमार,राजेंद्र अग्रवाल व प्रकार भाई शिवगंज की और से संगीतमय सुंदरकांड की चौपाइयों से शुरू किए पाठ से मौजूद श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर भगवान श्रीराम और हनुमानजी की महिमा का मध्य रात्रि तक गुणगान किया उसके बाद भजन कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भोर तक बांधे रखा।इस दौरान शांतिलाल देवड़ा,महेंद्र कुमार,नरपत देवड़ा,मुकेश कुमार,प्रवीण भाई,मदन भाई,मनीष देवड़ा सहित दूर-दूर से बड़ी संख्या में व्यापारी,जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनो सहित महिलाएं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया और आयोजन की भव्यता की सराहना की। इस दौरान सियाराम सुन्दर काण्ड सेवा समिति शिवगंज के दुदाराम गहलोत व मदन परिहार ने बताया कि वें पिछले 15 वर्षों से निःशुल्क सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रहे हैं, जों भी श्रद्धालु उन्हें अपने निवास स्थान,प्रतिष्ठान,मंदिरों में बुलाते हैं तो अपनी पुरी सेवा निःशुल्क देते आ रहे हैं। आयोजन परिवार की और से सेवा समिति के सदस्यों का राजस्थानी परम्परा अनुसार कुंकुम का तिलक लगाकर साफा पहनाकर फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।