रावणा राजपूत समाज तहसील बाली की बैठक हुई संपन्न।
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*राजपूत समाज तहसील रावणा बाली की बैठक संपन्न।*
*साण्डेराव-* रावणा राजपूत समाज छात्रावास भवन फालना में तहसील बाली की बैठक तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह बेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।समाज के प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में तहसील की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में विभिन्न गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें पूर्व सामूहिक विवाह एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह के हिसाब को देखा गया एवं आगामी आगामी प्रतिभावान सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार की गई ।बैठक में तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह पवार बेड़ा ने मृत्यु भोज जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने का आह्वान किया।बैठक में प्रेम सिंह फालना गांव,युवा अध्यक्ष महिपाल सिंह,सुख सिंह खंगारोत,पर्वत सिंह सोलंकी, विजय सिंह सिसोदिया,रतन सिंह बेड़ा,पार्षद श्रीपाल सिंह, राजेंद्र सिंह भाटी,भोपाल सिंह सिसोदिया कान सिंह पवार, लाल सिंह सिसोदिया,भवानी सिंह बेड़ा,देवी सिंह राठौड़ बेड़ा,धन सिंह पवार, समंदर सिंह रावणा ,मोहन सिंह देवड़ा ,उत्तम सिंह देवड़ा ,बाग सिंह सोलंकी,भबुत सिंह चौहान आदि रवाना राजपूत समाज बंधु उपस्थित रहे।