Uncategorized

रानी में श्री राम नवमी के दिन ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई 

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

रानी में श्री राम नवमी के दिन ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई

रानी शहर में राम जन्मोत्सव के दिन सुबह महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें रानी के हजारों की संख्या में प्रसादी का लाभ लिया फिर दोपहर हनुमान मंदिर प्रताप बाजार से विशाल शोभायात्रा हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा के सानिध्य में रवाना हुई जो रानी के प्रताप बाजार केडी होटल अंडरब्रिज होते हुए मुख्य मैंन धोका का वास शीतला चौक सेवासिंह गली बालवीर हनुमान मंदिर मकरानी मोहल्ला होली चौक मुख्य मार्गो से होते हुएं केनपुरा रोड से अपने गंतव्य स्थान पहुंची इस शोभा यात्रा में मनमोहक करने वाली विभिन्न प्रकार की शिव काली माता राधा कृष्ण विभिन्न प्रकार की झाकियां गैर नृत्य प्रसिद्ध नासिक ढोल डीजे विरासत कालीन तोपे घोड़े ढोल नगाड़े अघोड़ी शिव तांडव आग के गोले व विभिन्न प्रकार के नृत्य आकर्षित कर सभी का मन मोहित कर दिया पूरे रानी शहर को भगवा राममही रंग का माहौल बना दिया भगवान श्री राम की इस शोभा यात्रा में सभी के हाथों में भगवा पताका लहराते हुए महिलाओं और युवा लोगों ने बढ़ चढ़ कर राम के धुनों व गानों पर नृत्य कर आनंद लिया इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में पूरे जोश के साथ हुजूम उमड़ पड़ा वही रानी के सभी व्यापारियों ने शोभा यात्रा पर फूल बरसाए वही जल व्यवस्था नाश्ते की जगह जगह सुविधा रही पूरे कार्यक्रम को हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाले रखा वही इस कार्यक्रम में सभी बुजुर्ग युवा व्यापारी गण पुलिस प्रशासन नेताओं महिलाओं सभी समाजों के हिंदू समाज का भरपूर सहयोग रहा हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभा यात्रा के लिए सभी कार्यकर्ता इसको सफल बनाने के लिए एक महीने मेहनत कर रहे थे और उनकी मेहनत का परिणाम सुखद व आनंददायक रहा वही अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया अंत में भगवान श्री राम की आरती के साथ यह भव्य शोभा यात्रा सम्पन्न हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!