Uncategorized
रानी मे स्वर्गीय छगन लाल वैष्णव की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट
रानी में स्वर्गीय छगनलाल वैष्णव की स्मृति में 65 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
रानी स्टेशन। रानी के मैन बाजार में स्थित तेरापंथ भवन में स्वर्गीय छगनलाल वैष्णव रमणीया वालो की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में पाली के तुलसी ब्लेड बैंक से आए डॉ मोहित लेब टेक्नीशियन रोहित कुमार काउंसलर रामराज मीणा विशालकुमार व प्रवीण कुमार की टीम ने 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया सभी रक्तदान करने वालों को आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस महा रक्तदान में मनोज वैष्णव राकेश जैन संजय धोका हसमुख अग्रवाल नंदकिशोर वैष्णव रोशन धोका प्रदीप राठौड़ सचिन जैन छगन सैन नितेश जैन वैभव धोका अनेकों लोग उपस्थित रहे