Uncategorized
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा कलां में लगाए गए परिंडे
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा कलां में लगाए गए परिंडे
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा कलां में प्रधानाचार्य रामराज प्रजापत ने बताया कि हर घर परिंडा अभियान के तहत गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी हेतु परिंडे लगाए गए हैं व चिलचिलाती गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए अपने विद्यालय में साफ खुले बर्तन व परिंडो़ में ताजा पानी रखें।
इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य गणपत लाल प्रजापत, उप-प्रधानाचार्य बाल किशन प्रजापत, व्याख्याता संदीप यादव, छैला राम मेवाड़ा, कुलदीप सिंह, श्रवण सिंह जैतावत, सज्जन सिंह, गोपा राम, राघवेन्द्र सिंह, महावीर सिंह चुण्डावत सहित सभी स्टाफ व छात्रों के सहयोग से परिंडे लगवायें गये।