Uncategorized
नवनियुक्त सहायक उप निरीक्षक सोजत रोड का किया बहुमान
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा की रिपोर्ट
नवनियुक्त सहायक उप निरीक्षक सोजत रोड का किया बहुमान
सोजत रोड नवनियुक्त सहायक उप निरीक्षक वेदपाल का स्वागत किया गया इस दौरान ढगल नाथ रावल योगी, राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश मंत्री व राष्ट्रीय मानवाधिकार, पर्यावरण सुरक्षा और भ्रष्टाचार निवारण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भरत मेवाड़ा समाजसेवी बड़ा गुड़ा, शिवराम माली उपस्थित थे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा साफा पहनाकर व भरत मेवाड़ा बड़ागुड़ा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।