Uncategorized

नवभारत सेवा ट्रस्ट व रेडक्रोस की प्रेरणा से सेवाकार्य कर चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने सादगी से मनाया जन्मदिवस

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट 

नवभारत सेवा ट्रस्ट व रेडक्रोस की प्रेरणा से सेवाकार्य कर चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने सादगी से मनाया जन्मदिवस

“जन्मदिवस पूर्व सेवा सप्ताह में हर दिन अलग-अलग सेवा कार्य कर आमजन में दिया प्रेरणादायक संदेश”

सुमेरपुर: नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसायटी शाखा-सुमेरपुर के चार्टर अध्यक्ष, तारा संस्थान उदयपुर के पाली व सिरोही जिलाध्यक्ष, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत व राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बौर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के चैयरमेन पंकज राज मेवाड़ा ने आज कई नि:स्वार्थ सेवा कार्यो को कर अपना जन्मदिवस सादगी से मनाकर आमजन में प्रेरणायुक्त संदेश दिया।

ट्रस्ट प्रोजेक्ट चैयरमेन भुमिका राजपुरोहित व राकेश भाटी ने बताया आज के इस भौतिक युग मे युवा पीढ़ी अपने जन्मदिवस पर शराब पार्टी व अन्य पार्टियों कर मनाती है वही हमारे नवभारत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व रेडक्रोस सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष समाजसेवी पंकज राज मेवाडा ने मंगलवार को अपने जन्मदिवस पर निश्वार्थ सेवाओं के कई कार्यक्रम आयोजित कर सादगीपूर्ण जन्मदिवस मनाया जिसमे सर्वप्रथम सेवा कार्यो की शुरुआत सवेरे सिहप्रहस्थ तालाब पर मछलियाें काे भाेजन, पंछियों को दाना, स्वान को बिस्किट्स एवं गोवंश के लिये हरा चारा वितरण के साथ 51 परिंडे जिसमे दाना व पानी दोनों साथ रखने की सुविधा वाले स्पेशल डब्बे बनवाये गये जो मॉर्निंग वॉक ट्रेक श्रीपाल कॉलनी, राजकीय अस्पताल, नगरपालिका कार्यालय, पंचायत समिति, dysp आफिस परिसर, पुलिस थाना परिसर, बालिका विद्यालय उद्यान में अपने हाथों से लगवाकर साथ मे मूक पंछियों के लिये 51 kg बाजरी भी भेंट कर पौधा रोपण कर उत्कर्ष सेवा कार्य किया।

निश्वार्थ सेवा कार्यो को कर प्रेरणादायक संदेश देने हेतु शहर के गणमान्य नागरिकों एवं शाखा व ट्रस्ट सदस्यो द्वारा संस्थापक व अध्यक्ष मेवाड़ा को साफा व माल्यार्पण कर, बहुमान कर केक कटवाकर सादगी से जन्मदिवस मनाया गया।

Dysp जितेंद्र सिंह राठौड़ व थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह खिंची ने चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा व उनके परिवार का निश्वार्थ सेवा सप्ताह कर इतनी सादगी से जन्मदिवस मनाने हेतु जन्मदिवस की शुभकामनाएं देकर साधुवाद दिया व समाज मे एक अच्छा व प्रेरणादायक संदेश देने हेतु उत्साह वर्धन भी किया।

ट्रस्ट सदस्यों द्वारा जन्मदिवस पूर्व सात दिवसीय सेवा सप्ताह में हर दिन अलग-अलग निश्वार्थ सेवा कार्य कर सहयोग करने हेतु चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने नवभारत सेवा ट्रस्ट के सचिव डॉ. कमलेश कुमार का विशेष योगदान देने हेतु व रेडक्रोस सोसायटी परिवार के सदस्यों का आभार जताकर धन्यवाद प्रेषित किया।

इस शुभ अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, ट्रस्ट संरक्षक हरिभाई सोनी, पूर्व पार्षद गोविंद राठौड़, नेनमल सोनी, झुम्मरलाल गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. अयोध्या प्रसाद, डॉ. मेहराम चौधरी, प्रियंका मेवाड़ा, सचिव डॉ. कमलेश कुमार, मदन प्रजापत, जानम राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष अंजली अग्रवाल, रेडक्रॉस उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव भूपेंद्र गोयल, सहसचिव मितेश गोयल, समाज सेवी डॉ. रजनीश चौबे, डॉ. कौशलेंद्र कुमार, डॉ. देवल पटेल, डॉ. रौनक सुराणा, ब्लड कोडिनेटर सुनील अग्रवाल, मोहनलाल भाटी, समाज सेवी जयंतीलाल जैन, राधेश्याम अग्रवाल, प्रवीण चौहान, सूरज विश्वकर्मा, कालुराम भाटी, सीए केसी मुंदड़ा, गणेश सुथार, नरेंद्र सिंह चौधरी, महेंद्र सिंह आसोप, सत्येंद्र सिंह आसोप, प्रवक्ता गिरीश शर्मा, मांगीलाल परमार, महेंद्र माली, नारायण डाबी, हेमंत अग्रवाल, गौरीशंकर वैष्णव, अशोक माली, रूपचंद मेवाड़ा, अरुण बैरवा, प्रकाश अग्रवाल, बलवंत सिंह देवड़ा, संजय अग्रवाल, रवि परमार, नवीन गहलोत, यमुना रावल, पूजा भाटी, भूमिका राजपुरोहित, जयश्री रावल, सुरजीत राठौड़, राकेश भाटी, गुणवंत रावल, वाणी बोराणा, टीना भाटी, आर्ची मेवाड़ा, युग अग्रवाल व अन्य गणमान्यजनों ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!