नव नियुक्त देसूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का फालना में किया स्वागत
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

सुरेश राजपुरोहित बारवा की रिपोर्ट
*नव नियुक्त देसूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश चौहान के प्रथम बार फालना आने पर वरीष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश राजपुरोहित बारवा के सानिध्य मैं स्वागत किया गया इस दौरान चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मुझ पर जो विश्वास किया हैं उसका सकारात्मक परिणाम दूंगा मेरा पहला उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर नये युवाओ को राष्ट्रहित की सच्ची पार्टी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोडकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का दायित्व देंगे आज महात्मा गांधी नरेगा योजना से दिया रोजगार कांग्रेस की ही देन हैं आज भी हमारे अन्नदाता किसान मजदूर एवं आम जन की हितेषी पार्टी कांग्रेस हैं कारण यह 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं कांग्रेस पार्टी हाइकमान ने एक सामान्य कार्यकर्त्ता को ब्लॉक अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने यह संदेश दिया हैं कि कार्यकर्त्ता ही पार्टी की असली पुंजी हैं इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव जितेन्द्र सोलंकी शोभावास एनएस यूआई पूर्व बाली ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट विक्रमादित्यसिंह राजपुरोहित बारवा सहित कई युवा एवं वरीष्ठजन उपस्थित थे*