
हिम्मत देवड़ा फालना की रिपोर्ट
श्री नामदेव छीपा समाज की बैठक आयोजित
श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति (108) गांव
निंबेश्वर धाम के तत्वाधान में पूरणचंद परमार को सभापति मhनोनीत कर प्रहलाद परिहार की अध्यक्षता में समाज की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम सभापति एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा श्री विट्ठल भगवान एवं नामदेव जी को माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके सभा का शुभारंभ किया गया। प्रवक्ता चंपालाल भाटी ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित समाज के सामूहिक विवाह की तिथि की घोषणा कर संवत 2082 की मगसर शुक्ल दशम दिनांक 30-11-2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक गीता भवन सुमेरपुर में करने का निश्चय किया। सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले वर पक्ष से 7100/-₹ एवं वधू पक्ष से 7100/-₹ रजिस्ट्रेशन शुल्क के जमा कर उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। विवाह की तारीख 30-11-2025 से 45 दिन पूर्व दिनांक 17-10-2025 शुक्रवार तक इच्छुक जोड़े को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। किसी अप्रत्याशित घटना के अलावा रजिस्ट्रेशन के पश्चात विवाह निरस्त होने की दशा में राशि वापस नहीं लौटाई जाएगी। वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधू की उम्र 18 वर्ष आधार कार्ड एवं दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र अनुसार प्रमाणित कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड जन्मतिथि प्रमाण पत्र मूल निवास जाति प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक के चार-चार फोटो साथ में देने आवश्यक होंगे। प्रत्येक वर एवं वधू पक्ष द्वारा विवाह के समय प्रत्येक से एक एक हजार रुपए की रसीद कटवा कर समाज की संस्था में सहयोग राशि के तौर पर जमा कराने होंगे। पुनर्विवाह वालों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। कोई भी समाज बंधु कन्यादान के लिए भंडारे में राशि या सामग्री जमा करवा कर समिति की रसीद अवश्य प्राप्त कर सकेगा। सामूहिक विवाह के लिए अल्पाहार, भोजन, चाय पानी इत्यादि की व्यवस्था श्री कृष्ण कृपा लाभार्थी द्वारा 4,11,111/-₹ राशी करने की घोषणा कर दी गई है। विवाह के अन्य कार्यक्रमों में टेंट व मंडप व्यवस्था के 101000/-₹, सुहाग सामग्री के वधू पक्ष के 61000/-₹ एवं वर पक्ष के 51000/-₹, पत्रिका छपाई 51000/-₹, फोटोग्राफी एवं ड्रोन व्यवस्था 31000/-₹, पाणिग्रहण संस्कार एवं हवन प्रति जोड़ा ₹21000/-₹, फूलमाला मंडप स्थल स्थल सजाने के ₹21000/-₹, शहनाई वादन के ₹11000/-₹, स्मृति चिन्ह के ₹21000/-₹, ढोल एवं बेंड के ₹21000/-₹, बैनर व होल्डिंग के ₹5100/ -₹₹, पाणिग्रहण संस्कार सामग्री के ₹11000/-₹, साफा एवं साॅल व्यवस्था के ₹21000/-₹, सीसीटीवी कैमरा के ₹21000/-₹, वधूओ के रथ व्यवस्था ₹21000/-₹, तय किए गए हैं, इसमें पहले आओ पहले पाओ के अनुसार समाज के लाभार्थी बंधु दिनांक 1 जून 2025 तक सेवा समिति के पास अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं, उसके पश्चात विज्ञप्ति जारी की जाएगी जिसमें लाभार्थियों के नाम दर्ज हो सकेंगे। घोड़ा एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था सेवा समिति द्वारा की जाएगी। विज्ञप की जगमग टेक्सटाइल पूरणचंद नारायणलाल परमार छावनी जो पाली वालों के सौजन्य से जारी की जाएगी। सामूहिक विवाह में जितने भी जोडो का रजिस्ट्रेशन होगा उनका विवाह संपन्न कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क पदाधिकारी एवं विशेष जानकारी के संपर्क सूत्र की जानकारी विज्ञप्ति में दे दी जाएगी। इस अवसर पर रिखबचंद परमार, रूपचंद गहलोत, घेवरचंद परमार, चंपालाल भाटी, नैनमल चौहान, खीमचंद परारिया, नेमीचंद पहाड़िया, मोहनलाल परमार, मोतीलाल परमार, चंपालाल सोलंकी, जेठमल परिहार, हरीश कुमार गहलोत, देवीलाल नानीवाल एवं गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।