नागणेच्या माता मंदिर गुडा चुतरा का 25 वां पाटोत्सव 10 अप्रैल को संत श्री 1008 राज ऋषि समताराम महाराज सानिध्य में मनाया जाएगा।
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
श्री नागणेच्या माता मंदिर गुडा चुतरा का 25 वां पाटोत्सव 10 अप्रैल को संत श्री 1008 राज ऋषि समताराम महाराज सानिध्य में मनाया जाएगा।
मन्दिर कमेटी अध्यक्ष समंदर सिंह भदावत ने बताया कि इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह राणावत पूर्व विधायक बाली व पूर्व ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार होंगे अध्यक्षता भंवर सिंह मंडली भामाशाह करेंगे, मुख्य वक्ता कवि दीप सिंह भाटी डिंगल रसावल साहित्य चैनल बाड़मेर होंगे, इस कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं, खेल-कुद में चयन खिलाड़ीयों और सरकारी सेवा में चयनित सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा इस कार्यक्रम में हनुमान सिंह भैंसाना भंवर सिंह सांडिया, रूप सिंह केलवाद, कान सिंह रेवड़िया भी शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खींव सिंह ढुंढा़, देवी सिंह ढुंढा़, श्याम सिंह गुड़ा चुतरा, प्रवीण सिंह, मनजीत सिंह गुडा रामसिंह, महिपाल सिंह केरखेड़ा, विजय सिंह सारंगवास, भंवर सिंह रूपम व राघवेन्द्र सिंह बड़ागुड़ा, कालू सिंह, गोपाल सिंह गुड़ा श्यामा ने आस-पास के सभी गांवों में पीले चावल वितरण कर निमंत्रण दिया।