मुंडारा चामुण्डा माताजी दानपात्र चोरी का मामलाबाली सीओ यादव ने किया मौका मुआयना,तीन पुलिस दल रवाना
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा की रिपोर्ट
मुंडारा चामुण्डा माताजी दानपात्र चोरी का मामला ,
बाली सीओ यादव ने किया मौका मुआयना,तीन पुलिस दल रवाना
*मुंडारा*। प्रख्यात मुंडारा चामुण्डा माताजी मंदिर से दानपात्र से नकदी चोरी के मामले में बाली पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर नकबजनों की तलाश में तीन पुलिस दल रवाना किए।बाली सीओ यादव ने नकबजनी का जल्द से जल्द खुलासा करने का विश्वास जताया।
मुंडारा चामुण्डा माताजी मंदिर में मंगलवार-बुधवार,15-16 अप्रैल की मध्यरात्रि को नकाबपोश मुख्य मंदिर के पिछवाड़े से अंदर घुसे तथा मुख्य मंदिर स्थित चामुण्डा माताजी प्रतिमा के समुख सिंह प्रतिमा के स्टैंड नीचे लोहे की एंगल के सपोर्ट से ताले में बंद दानपात्र तोड़कर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे में भेंट राशि (करीबन 4 लाख रुपये) चोरी कर ले गए थे।अज्ञात चोर करीब डेढ़ घंटे तक बेख़ौफ मंदिर में रहकर वारदात को अंजाम देकर नकदी साथ ले जाकर दानपात्र मंदिर के पिछवाड़े ही छोड़ कर चले गए थे।मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे कोतवाल,श्रदालुओं आदि को भनक तक नहीं लगी।राज्यमंत्री व पुजारी ओटाराम देवासी भी दानपात्र से करीब 50-60 फिट की दूरी पर ओपन धर्मशाला में रात्रि विश्राम कर रहे थे।देवासी की सुरक्षा में तैनात एमबीसी के जवान भी मंदिर परिसर से नदारद थे।प्रातःकालीन मंगला आरती के वक्त कोतवाल मंदिर आए तो दानपात्र नहीं देख चामुण्डा माताजी के पुजारी व ग्रामीण विकास पंचायतराज व आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को अवगत करवाया।जिस पर सादड़ी पुलिस निरीक्षक हनवंतसिंह सोढ़ा, बाली एसडीएम व अध्यक्ष श्री चामुण्डा माताजी मंदिर मुंडारा प्रबंधन समिति दिनेश विश्नोई, तहसीलदार बाली व उपाध्यक्ष श्री चामुण्डा माताजी मंदिर मुंडारा जितेन्द्रसिंह को अवगत करवाया।घटना की जानकारी मिलने पर समिति सदस्य व प्रशासक ग्राम पंचायत मुंडारा प्रवीण वैष्णव, श्री चामुण्डा माताजी मंदिर मुंडारा ट्रस्ट अध्यक्ष व समिति सदस्य गजेन्द्रसिंह करणोत, ट्रस्ट मंत्री मदनसिंह राजपुरोहित, ट्रस्टी नेमाराम चौधरी आदि मंदिर पहुँचे।व मौका मुआयना किया।घटना के पश्चात सीओ बाली राजेश यादव,सादड़ी हनवंतसिंह सोढ़ा, देसूरी हरीसिंह राजपुरोहित व रानी पनाराम थानाधिकारी व एक्सपर्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच घटनास्थल का मौका मुआयना किया।सीसी टीवी फुटेज की जांच पड़ताल की, इसके बाद सादड़ी,देसूरी व रानी के थानाधिकारियों के नेतृत्व में तीन पुलिस दल बनाकर संभावित स्थलों की ओर रवाना किया।सीओ बाली यादव ने नकबजनी को जल्द से जल्द खुलासे का भरोसा जताया।पुलिस दलों की धरपकड़ व दबिश जारी है।क्षेत्र में संदिग्धों से कड़ी पूछताश की जा रही है।एक्सपर्ट तकनीकी विशेषज्ञ टीम कैमरों को खंगाला रही है।इस मामले में बाली एसडीएम व श्री चामुण्डा माताजी मंदिर मुंडारा प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश विश्नोई की रिपोर्ट पर नकबजनी का मामला पुलिस थाना सादड़ी द्वारा दर्ज किया गया