Uncategorized

मुण्डारा में गाजों बाजों के साथ निकाली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा उमड़ा आस्था का सैलाब

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा की रिपोर्ट 

मुण्डारा में गाजों बाजों के साथ निकाली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा उमड़ा आस्था का सैलाब

मुण्डारा। श्री बडलेश्वर हनुमान नवयुवक मण्डल आईदानपुरा के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर वीराफला व बडलेश्वर हनुमान मंदिर शिखर पर शुभ वेला में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गाजों बाजों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई तथा जय सियाराम,जय श्रीराम,हर-हर महादेव,भारत माता, वंदेमातरम के जयकारों के साथ भगवा ध्वज लहराते,गुलाल उड़ाते हुए शोभायात्रा बड़लेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण से खटीक समाज,बस स्टैण्ड,देवासी,घांची व जणवा चौधरी मोहल्ला,तारावा चौक, सुथार व मेघवाल मोहल्ला, राजपुरोहित मोहल्ला,अम्बिका नगर,आईदानपुरा से गावं के मुख्य मार्गों से निकाली गई। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा व हनुमान रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।बस स्टैंड स्थित देवीदास वैष्णव परिवार द्वारा शीतल जल (शरबत) की व्यवस्था की गई।

शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर ग्रामवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा और राम-सीता, लक्ष्मण,हनुमान,लव-कुश, शिव-पार्वती की विभिन्न झांकिया,जयघोष,केसरिया ध्वज,रथ,घोड़े,ऊंट,डीजे, ढोल-थाली,राजस्थानी लोकनृत्य कच्छी घोड़ी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मातृशक्ति भी पताका लहराते रामभक्त हनुमानजी का हौसला बढ़ा रही थी।

ग्रामीणों ने हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर शीश नवाकर परिवार की खुशहाली कामना की।

इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़लेश्वर हनुमान मंदिर व गावं के हनुमान मंदिरों पर धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया गया व मंदिर परिसर पर चकाचौंध रोशनी से सजावट की गई तथा बड़लेश्वर हनुमान प्रतिमा पर विशेष आंगी कर श्रृंगारित किया। शोभायात्रा में अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार सोनीगरा, बाबूलाल सुथार,एडवोकेट अक्षय मेवाड़ा,चम्पालाल सुथार,प्रकाशकुमार मेवाड़ा,राजेन्द्रकुमार सुथार,विरेन्द्रसिंह सांखला,मनीष सुथार,लालसिंह सांखला,श्रवण मेवाड़ा,फतह मेवाड़ा,विजय मेवाड़ा,ललित सुथार,विरेन्द्रसिंह सोलंकी,एडवोकेट सोहनसिंह सोलंकी,महेंद्रसिंह सोलंकी,डूंगरसिंह राजपुरोहित, जगदीश मेवाड़ा,शांतिलाल मेवाड़ा,रंजीत सुथार, शुजल सुथार,मदनसिंह राजपुरोहित,अभिषेक मेवाड़ा,मोहनसिंह राजपुरोहित, प्रहलादसिंह करणोत,भरतसिंह राजपुरोहित,धीरज मेवाड़ा, गिरधारीसिंह राव, विक्रम राव, राकेशसिंह राजपुरोहित ,मदनसिंह सोलंकी,जैकी मेवाड़ा आदि व्यवस्था संभाल रहे थे।

समीपवर्ती डुंगरली स्थित रिया हनुमान मंदिर व लाटाड़ा,शिवतलाव,मोरखा, भीटवाडा,लालराई आदि गांवों में भी हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!