मेवाड़ा समाज सोजत परगना अध्यक्ष पद हेतु श्री डॉ. दुर्गाराम मेवाड़ा का प्रचार प्रसार जोरों पर
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

प्रधान संपादक की कलम से
मेवाड़ा समाज सोजत परगना अध्यक्ष पद हेतु श्री डॉ. दुर्गाराम मेवाड़ा का प्रचार प्रसार जोरों पर
मेवाड़ा समाज सोजत परगना के अध्यक्ष पद हेतु श्री डॉ. दुर्गाराम मेवाड़ा का प्रचार प्रसार समाज बंधुओ द्वारा ज़ोर शोर से किया जा रहा है आपको बता दे की श्री दुर्गाराम मेवाड़ा का जन्म 1965 मे बड़ा गुड़ा मे हुआ और आप 1983 से ही शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र मे जुड़े हुए है आप 10 साल तक समाज मे सचिव के पद पर कार्यरत रहे और 8 वर्षो तक आप प्रवक्ता के पद पर रहे | वर्तमान मे आप गुड़ाकलाँ को-ओपरेटिव बैंक के चेयरमेन है | साथ ही आप गुड़ाकलाँ ग्राम पंचायत मे MLA प्रतिनिधि भी है |वर्तमान मे गुड़ाकलाँ मे संचालित कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट (निशुल्क कन्यादान योजना और पशु पक्षी दाना पानी योजना) के मुख्य ट्रस्टी (व्यवस्थापक) के रूप मे कार्यरत है | शिक्षा मे आप पोस्ट ग्रेजुएट और शिक्षा के क्षेत्र मे सर्वोच्च उपाधि Ph.D से आपको नवाजा गया है | आप द्वारा वर्तमान मे जय आदर्श शिक्षण संस्थान कॉलेज का संचालन किया जा रहा है साथ ही आपका विद्यालय जय आदर्श विद्या मंदिर गुड़ा कलाँ के नाम से आप संचालित कर रहे है आपके द्वारा आदर्श RS-CIT केंद्र , आदर्श CSC केंद्र & ई-मित्रा, आदर्श लाइब्रेरी , का संचालन किया जा रहा है | आप LIC मे क्लब मेम्बर के रूप मे कार्यरत है | आपके बड़े पुत्र गौतम मेवाड़ा (Ph.D Geography / M.Ed.) राजकीय कन्या महाविद्यालय बड़ागुड़ा मे कार्यालय प्रभारी के रूप मे नियुक्त है | तथा आपके छोटे पुत्र डॉ. चन्द्रप्रकाश मेवाड़ा MBBS डॉक्टर है | समाज मे शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कर्ष कार्य करने और अच्छे अंको से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियो के लिये सम्मान समारोह सर्वप्रथम आप द्वारा शुरू किए गए | आप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे युवाओ को प्रोत्साहित किया जाता है तथा गरीब और असहाय विद्यार्थियो को निशुल्क शिक्षा आपके संस्थान द्वारा दी जाती है आप जहा तक संभव हो सभी के मदद मे अग्रणीय रहते है |