Uncategorized

मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज सोजत परगना के जगदीश मेवाड़ा अध्यक्ष ,दुर्गाराम मेवाड़ा उपाध्यक्ष लॉटरी द्वारा निर्वाचित

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट 

श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज सोजत परगना के जगदीश मेवाड़ा अध्यक्ष ,दुर्गाराम मेवाड़ा उपाध्यक्ष लॉटरी द्वारा निर्वाचित

सोजत। श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज सोजत परगना की ओर से अध्यक्ष पद के लिए पारंपरिक चुनाव की बजाय सर्वसम्मति से लॉटरी प्रणाली के माध्यम से अध्यक्ष पद का चयन किया गया। यह निर्णय समाज की एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसमें चुनाव समिति एवं समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

समाज द्वारा गठित चुनाव समिति में महेंद्र कुमार मेवाड़ा, पारसमल मेवाड़ा, विमल कुमार मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, पप्पू लाल मेवाड़ा, रमेश कुमार मेवाड़ा व महेंद्र कुमार मेवाड़ा शामिल रहे। इनकी उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि पारस्परिक सहमति से लॉटरी द्वारा अध्यक्ष चुना जाएगा।

शुक्रवार को सियाट स्थित समाज सभा भवन में आयोजित इस विशेष सभा में समाज के पूर्व अध्यक्ष, सोजत परगना की छह इकाइयों के अध्यक्ष एवं सचिव, तथा समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि लॉटरी से प्रथम चुने गए प्रत्याशी को पहले दो वर्ष तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाएगी और शेष दो वर्षों के लिए दूसरे प्रत्याशी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत श्री जगदीश मेवाड़ा (बोरनदी) प्रथम विजेता घोषित हुए जिन्हें आगामी दो वर्षों के लिए समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं श्री दुर्गा राम मेवाड़ा (बड़ा गुड़ा) को इसके पश्चात दो वर्षों तक अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा जाएगा। विशेष बात यह रही कि कार्यकाल की इस व्यवस्था में दोनों प्रत्याशियों ने आपसी समझ और सहयोग की मिसाल कायम की।

इसके साथ ही तय किया गया कि दोनों कार्यकालों में अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष पद पर दूसरा प्रत्याशी कार्यरत रहेगा। अर्थात, जगदीश मेवाड़ा के कार्यकाल में दुर्गा राम मेवाड़ा उपाध्यक्ष होंगे और दुर्गा राम के कार्यकाल में जगदीश मेवाड़ा उपाध्यक्ष रहेंगे। साथ ही, दोनों की सहमति से दस सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण निर्णय के दौरान समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित थे, जिनमें जिला अध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा, उप जिला अध्यक्ष रामेश्वर मेवाड़ा, पूर्व सोजत परगना अध्यक्ष चंपालाल मेवाड़ा, हीरालाल मेवाड़ा, सोजत इकाई अध्यक्ष मदनलाल मेवाड़ा, 21 गांव इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा, 16 गांव अध्यक्ष वेनाराम मेवाड़ा, नौगांव अध्यक्ष नेनाराम मेवाड़ा, विजय राज मेवाड़ा, महेंद्र मेवाड़ा, सोजत रोड अध्यक्ष रामचंद्र मेवाड़ा, भरत मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा, गौतम मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, घेवर मेवाड़ा, राजेंद्र मेवाड़ा, इंद्रचंद मेवाड़ा, रमेश मेवाड़ा (उपाध्यक्ष नौगांव गुड़ा), मंगलाराम मेवाड़ा, कैलाश मेवाड़ा, विजय राज मेवाड़ा, नारायण जी मेवाड़ा, टीकमचंद मेवाड़ा, चतुर्भुज मेवाड़ा,पन्नालाल मेवाड़ा , महेंद्र मेवाड़ा, केशु लाल मेवाड़ा, तेजराज मेवाड़ा,मदन लाल मेवाड़ा, मांगीलाल मेवाड़ा,और घीसुलाल मेवाड़ा मुकेश मेवाडा, बाबूलाल मेवाड़ा,प्रमुख रूप से शामिल रहे।

समाज के इस ऐतिहासिक निर्णय की सभी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की और समाज के विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!