
आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 मंगलवार सांडेराव पुल के निकट दुजाना तखतगढ़ रोड से जालौर जाते हुए सुमेरपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा के सानिध्य में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष माननीय श्री गोविंद सिंह जी डोटासरा एवं विधानसभा प्रतिपक्ष नेता माननीय श्री टीकाराम जी जूली का सुमेरपुर क्षेत्र के कांग्रेस जनों द्वारा फूल माला साफा द्वारा कांग्रेस की जय जयकार करते हुए भव्य शानदार स्वागत और अभिनंदन किया इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिशुपाल सिंह निंबाड़ा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भूराराम सीरवी पाली विधानसभा विधायक भीमराज भाटी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह जी मेड़तिया चाणोद पूर्व उप प्रधान नाहरसिंह जाखोड़ा जाफर भाई सिलावट महेश परिहार सचिव पाली जिला कांग्रेस कमेटी ललित परिहार यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत गहलोत ओबीसी नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह भाटी पार्षद खूबचंद खत्री पूर्व पार्षद महबूब भाई कायमखानी शंकर लाल जी गहलोत दुजाना सुखाराम देवतरा हेमंत देवासी नेतरा दिनेश माली दुजाना नरेंद्र सिंह पूनिया चंपालाल तीरगर और भी अनेको कार्य करना मौजूद रहे