
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
हर पेड परिंडा,गौरेया आओ ना का शुभारंभ
करुणा इंटरनेशनल तखतगढ़ केंद्राअधीक्षक मीठालाल जोशी ने बताया पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का मिशन प्रोजेट गौरेया आओ ना, गांव गांव जागृति अभियान अनवरत जारी
सुमेरपुर तखतगढ़ में करुणा इन्टरनेशनल कल्ब व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय मे “गौरेया आओ ना” का आगाज के साथ हर पेड़ परिंडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल तखतगढ़ केंद्राअधीक्षक मीठालाल जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से विलुप्त गौरेया पक्षी संरक्षण के लिए ,तखतगढ़ में गौरेया आओ का नाम, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन की कार्यों की सराहना करते हुए बच्चो को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य दिनेश मेघवाल,शिक्षक प्रेम सिंह इंदा ने बताया कि वेस्ट वस्तुओं से निमित्त गौरेया हाउस बनाकर गौरेया पक्षी का संरक्षण कर सकते हैं छात्रों को मोबाइल के माध्यम से जुते से बने घोंसला में गौरेया पक्षी का संरक्षण के सकारात्मक परिणाम बताए । कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रो के साथ करुणा इंटरनेशनल संस्था तखतगढ़ केंद्र के केंद्र अधीक्षक मीठालाल जोशी, प्रधानाचार्य दिनेश मेघवाल, प्रेम सिंह इंदा व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के सानिध्य में परिंडा भर कर विद्यार्थियों को 11 परिंडे वितरण किए ताकि वे उन्हें नियमित रूप से भरने का संकल्प लिया। सभी ने गौरेया आओ ना,आपका स्वागत है का नारा दिया। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजाराम देवासी, समाज सेवी राम सिंह तंवर, देवाराम, रुद्र राज कुमावत व विद्यालय से प्रधानाचार्य दिनेश मेघवाल,वरिष्ठ शिक्षक हंस सिंह देवडा, प्रेम सिंह इंदा,शाहरुख खान, शारीरिक शिक्षिका मंजूला चरपोटा,पुजा गोस्वामी, प्रकाश कुमारी सोनी, सहित पर्यावरण प्रेमी व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं