हनुमान जयंती महोत्सव पर मंदिरों में गूंजे जयकारे
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में गूंजे जयकारे,हनुमानजी का हुआ विशेष श्रृंगार,दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,शोभायात्रा में गूंजे संकटमोचन के जयकारे।
साण्डेराव। स्थानीय नगर के हनुमान चौक में स्थित हनुमान मंदिर में आज शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष अनुष्ठान हुए।सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ की चौपाइयों के साथ जयकारे दिन भर गूंजते रहे। जन्मोत्सव की धूम दिनभर से ही देखने को मिल रही है।हनुमान नवयुवक मंडल की ओर से हनुमान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाकर बजरंग बली की की प्रतिमा पर तेल सिंदुर से अभिषेक व स्वास्तिक पूजन के बाद आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद गांव के मुख्य मार्गों से गाजों बाजों के साथ भव्य निकली गई शोभायात्रा में युवाओं ने हाथों में केसरिया पताकाएं लेकर एक दो तीन चार हनुमानजी की जै जै कार लगाते नाचते-गाते चल रहें थे,वही हनुमानजी की शानदार सुशोभित झांकियों ने भक्तों को दर्शन दिए तथा शोभायात्रा के दौरान भजनों व पुष्पवर्षा ने भक्तों को भक्तिरस से सराबोर किया। इससे रात्रि में एक शाम बजरंग बली के नाम भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें यहां के भजन कलाकारों की और से एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुतियों पर देर रात तक श्रद्धालु भक्त झुमते रहे।