हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दरकाण्ड पाठ,केक काटकर झूला झुलाया व रोठ क् भोग लगाया*
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

मुंडारा से गिरधारी मेवाड़ा की रिपोर्ट
हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दरकाण्ड पाठ,केक काटकर झूला झुलाया व रोठ क् भोग लगाया*
*मुण्डारा*।ग्राम के पूर्व सरपंच सरेमल कोठारी परिवार द्वारा हनुमान जन्मोत्सव निमित् कष्टभंजन हनुमान मंदिर तारावा चौक प्रांगण में हेमंत कोठारी ने केक काटकर झूला झुलाकर रोठ का भोग लगाकर जन्मोत्सव मनाया और सुंदरकांड पाठ पठनकर्ता सुरेशकुमार शर्मा मुंडारा एन्ड पार्टी ने अनेक राग रागिनी में सुन्दरकाण्ड पाठ का पठन किया। इस अवसर पर हनुमानजी को रोठ का भोग लगाकर धार्मिक अनुष्ठान किए गए।व ग्राम की महिला भजन मंडली ने मंगलगीत प्रस्तुत किए।
आयोजन में फ्री कुपन द्वारा लाॅटरी निकाली गई जिसमें अनेको पारितोषिक देकर मौजूद ग्रामीणों को सम्मानित किया गया।सुंदरकांड पाठ पठनकर्ता एन्ड पार्टी मुंडारा का भी शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणजन मौजूद रहे।शकुंतलाबाई कोठारी व हेमंत कोठारी परिवार द्वारा प्रसादी का भी वितरण किया गया। गावं के बाला हनुमान मंदिर सुथारों का वास, भीटवाड़ा रोड़ स्थित बाला हनुमानजी मंदिर, रोकड़िया हनुमानजी मंदिर व गावं के हनुमानजी मंदिरों पर भी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
*बड़लेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन*
ग्राम स्थित आईदानपुरा बड़लेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें उम्मेदसिंह सोलंकी मुंडारा, जगदीशकुमार सुथार शिवतलाव,अमृतसिंह राजपुरोहित शिवतलाव, दिनेशकुमार सेसली व देवेन्द्रकुमार मुंडारा ने बालाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति पेश की। प्रसाद का वितरण किया गया। प्रकाशकुमार मेवाड़ा ने भी हनुमानजी जन्मोत्सव पर विचार प्रस्तुत किए। श्री बड़लेश्वर हनुमान नवयुवक मंडल द्वारा शोभायात्रा व भजनसंध्या में लाभार्थी परिवारों को साफा पहनाकर माल्यार्पण कर बहुमान किया गया