हम सभी मिलकर करें एक नई शुरुआत,पक्षियों को बचाएं,एक परिंडा हम सभी मिलकर लगाएं
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा रिपोर्टर सांडेराव
हम सभी मिलकर करें एक नई शुरुआत,पक्षियों को बचाएं,एक परिंडा हम सभी मिलकर लगाएं।
भीषण गर्मीं में पक्षियों का जीवन है संकट में*
*साण्डेराव-* मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र में इन दिनों गर्मीं की शुरुआत होते ही चलते पशु पक्षियों के जीवन पर संकट छाया हुआ है।जंगल और गांव में उडऩे वाले पक्षियों को अब पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं होने से उनके प्राण पंखेरू उड़ रहे है।पङ्क्षरडे लगाने की परंपरा को जीवित रखने के लिए अब मुहिम की दरकार है।गोवंश के साथ-साथ मुक पशु पक्षियों के लिए पानी की पीड़ा पक्षियों व छोटे जानवरों को नहीं है।आज हजारों का गोवंश इन दिनों पानी के लिए पीड़ा भोग रहा है
चिडिय़ा-कबूतर और पक्षी
गौरैया के संरक्षण के लिए प्रत्येक तहसील स्तर एवं राजस्व गांव में पक्षी रैन बसेरा विकसित कर उचित सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाए। यह कार्य सरकार के सहयोग से समय पर हो तभी गौरैया का वजूद बच सकता है।
नारायण भाटी एडवोकेट, वन्य जीव एवं संरक्षण प्रेमी साण्डेराव*
आकाश में उड़ान भरने वाले पक्षी पर्यावरण सफाई संतुलन कायम रखने में मदद करते हैं। यदि ये न रहेंगे तो यह संतुलन बिगड़ सकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पशु-पक्षियों को बचाना अति आवश्यक है।
महावीर मेवाड़ा साण्डेराव
, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष*