गुडा दुर्गादास एवं कल्याणपुरा के ग्रामीण पहुंचे रानी उपखण्ड कार्यालय और परिसीमन की आपत्ति दर्ज करवाई,हमे कीरवा ग्राम पचायत में ही रखा जाय
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गुडा दुर्गादास एवं कल्याणपुरा के ग्रामीण पहुंचे रानी उपखण्ड कार्यालय और परिसीमन की आपत्ति दर्ज करवाई,हमे कीरवा ग्राम पचायत में ही रखा जाएं।
नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
*साण्डेराव-* ग्राम पंचायत किरवा के अन्तर्गत व गुडा दुर्गादास और कल्याणपुरा गांव के ग्रामीणो व भैरु उपासक उगमाराम गुर्जर के नेतृत्व मे मंगलवार को दोनो गांवो के ग्रामीण पहुंचकर रानी उपखण्ड कार्यालय में तहसीलदार मनोहर सिह बालावत व रानी पचायत समिति विकास अधिकारी नारायणसिह राजपुरोहित को दोनो गावो के ग्रामीण लोगो ने परिसीमन की आपत्ति का ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करवाई गई।हमारे गांवों को किसी अन्य ग्राम पंचायत में विलय न किया जाए।ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे वर्तमान में कीरवा ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं।और इसी पंचायत में रहना चाहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से दोनों गांव कीरवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते रहे हैं । और यहां की सुविधाओं व व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट हैं। वे किसी अन्य ग्राम पंचायत में शामिल होने के पक्ष में नहीं हैं ।, बताया जाता है कि गुडा दुर्गादास व कल्याणपुरा को कीरवा ग्राम पंचायत से हटाकर नादाना – भाटान में जोडा जा रहा है । इस को लेकर दोनो गांवो के ग्रामीणों ने विरोध किया गया है । कि हमे कीरवा पचायत में ही रखने व जाए की मांग की है । पटवार हल्का व राशन की दुकान एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति कीरवा से जुडे हुए हैं । जो गांवो को कीरवा जाने मे सुविधा भी उपलब्ध है । लेकिन नादाना – भाटान ग्राम पंचायत में जोडते है तो आथिक शारीरिक व मानसिक रूप से असुविधा होगी और ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा गुडा दुर्गादास , कल्याणपुरा 5 किमी की दुरी पर स्थित है । जबकि नादाना – भाटान – करीबन 10 किमी दूर पड़ता है और कच्चा रास्ते व दुर्गम है, जिससे कोई अकेली महिला व बच्चे भी नही जा सकते हैं । न कोई नादाना – भाटान जाने के लिए सुविधा भी नही है ।इसलिए इस समस्याओं को ध्यान रखते हुए । कीरवा ग्राम पंचायत में ही रखने की माग की को लेकर आपित दर्ज कराई गई है । इससे पूर्व में गुडा दुर्गादास व कल्याणपुरा गांव के ग्रामीणो ने
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत
,प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड , जिला कलेक्टर , रानी उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपनी ग्राम पचायत परिसिमन की आपत्ति दर्ज कराई गई है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने प्रशासन से अपील की कि उनकी राय को गंभीरता से लिया जाए ।और दोनों गांवों को कीरवा ग्राम पंचायत से अलग न किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनके गांवों का किसी अन्य पंचायत में विलय किया गया, तो वे प्रशासनिक स्तर पर इसका कड़ा विरोध करेंगे। इस मौके पर गुडा दुर्गादास भैरुजी उपासक उगमाराम गुर्जर , खीमाराम गर्ग ,कानाराम गुर्जर , देवाराम गुर्जर , शिवलाल गुर्जर , कल्याणपुरा वार्ड पंच शान्ती मीणा , भैराराम मेघवाल , वोराराम मीणा , पुनाराम मीणा, रमेशपुरी ,रतन राम मीना , नाराराम मीणा , सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।