ग्राम राजपुरा को पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव खारिज कर ग्राम पंचायत गोगरा में ही रखने की मांग
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

ग्राम राजपुरा को पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव खारिज कर ग्राम पंचायत गोगरा में ही रखने की मांग
सुमेरपुर,पंचायत पुर्नगठन 2025 के तहत राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत आपत्ति ग्राम वासी राजपुरा की ओर से ग्राम पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने के विरुद्ध गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपखंड कार्यालय सुमेरपुर पहुंचे और उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामवासियों ने ग्राम राजपुरा को प्रस्तावित ग्राम पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने के प्रस्ताव के विरुद्ध आपत्ति प्रस्तुत की।
आपत्ति में बताया कि राजपुरा व हिंगोला के बीच की दूरी 18 किमी है और लोगों के आने-जाने के लिए परिवहन की सुविधा भी नहीं है एवं ग्राम राजपुरा को ग्राम पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने की मांग ग्रामवासियों की ओर से नहीं की गई हैहमारी कृषि भूमि भी गोगरा में लगती हैं और लोगों को राजस्व कार्य के लिए भी आना-जाना पड़ता हैं। ग्राम राजपुरा के निवासियो ने बताया कि हमारी मांग को मद्देनजर रखते हुए ग्राम राजपुरा को ग्राम पंचायत गोगरा के अधिन ही रखा जायें।और ज्ञापन में यह भी बताया कि ग्राम राजपुरा को पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव खारिज कर राजपुरा के ग्रामीणों को राहत देने की मांग की।