फालना में हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम हुआ संपन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
फालना में हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम हुआ संपन्न
फालना में हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कुणाल एंड पार्टी दिल्ली द्वारा शानदार झांकीया प्रस्तुत की गई एवं महेंद्र भाटी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर पधारे हुए अतिथि माननीय विधायक जी के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत व हमारे नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष खुडाला फालना देवेंद्र सिद्धावत ओर समाज सेवी अमित मेहता का माला,साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया एवं साथ ही आज दिनांक 12 तारीख को 1 वर्ष पूर्ण होने पर व्यास फैमिली फालना द्वारा ध्वज का कार्यक्रम संपन्न किया गया और पूरे मार्केट में भव्य ऐतिहासिक वरघोड़ा निकाला गया इस संपूर्ण कार्यक्रम में अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी,महिपाल भाटी,ललित मालवीय,योगेश मालवीय,देवेंद्र सिदावत,अमित मेहता,शंकर सिंह सुमेर सिंह मेड़तिया,केसर पुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं मंच का सुव्यवस्थित संचालन नरसिंहपुरी जी महाराज ने किया*