
नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
भक्त के प्रेम में बंधते हैं भगवान,आध्यात्मिक प्रवचन और अनुष्ठान के हिस्सा बन सर्वमंगल की कामना में जुटे श्रद्धालुजन
*साण्डेराव-* भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता ईश्वर प्रेम के अधीन है यह बात आज क्षेत्र के पलासिया गांव में संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित एक धार्मिक महोत्सव के तहत उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। संत ने कहा कि भगवान प्रेम के अधीन है।भक्त भगवान का बालक है जिस तरह मां बच्चे की देखभाल करती है वैसे ही भगवान भक्त की रक्षा करते हैं। जहां भक्ति होती है ईश्वर खुद चलकर भक्तों के द्वार तक जाते है।ज्ञानी ईश्वर की खोज करता है भक्त भगवान को प्रेम के बंधन में बांधता है।पलासिया गांव में जोग सिंह,माधुसिंह राजपुरोहित के निवास पर हरि ओम आश्रम रामनगर के संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज की देखरेख में विभिन्न अनुष्ठान हुए,गोड़वाड़ क्षेत्र के विख्यात पंडित कांतिलाल ओझा व उनके सहयोगियों द्वारा पीठ पंचांग पूजन के बाद हवन में आहुति दी गई,जिसमें यजमानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के संग हवन में आहुतियां प्रदान की।आयोजन में समूचा वातावरण धर्ममय हो गया।सवेरे ज्योतिषाचार्य संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज की पावन निश्रा में विशेष पूजन करवा हवन करवाया।इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
*संगीतमय सुंदरकांड पाठ में देर रात तक डूबे रहें श्रद्धालु*
पलासिया गांव में संत मनसुख हिरापुरीजी की पावन निश्रा में सियाराम सेवा समिति शिवगंज की और से संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। सुंदरकांड सेवा समिति शिवगंज के दुदाराम गहलोत,मदन परिहार,राजेन्द्र अग्रवाल,मदन सुंदेशा शिवगंज, जयकिशन काजाणी साण्डेराव की और और से संगीतमय सुंदरकांड की चौपाइयों से शुरू किए पाठ से मौजूद श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर भगवान श्रीराम और हनुमानजी की महिमा का मध्य रात्रि तक गुणगान करते हुए अपनी सुरीली आवाज में भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भोर तक बांधे रखा।
*भक्तों का उमड़ा सैलाब-*
पलासिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में दूर-दूर से बड़ी संख्या में समाजबंधुओं के साथ व्यापारी,जनप्रतिनिधि, महिलाएं एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक संगीत मय सुंदरकांडठ पाठ व भजन संध्या का आनंद लिया और आयोजन की भव्यता की सराहना की।