
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
बाइक चोर को रंगे हाथों मोहल्ला वालों ने पकडा
सुमेरपुर। शहर के हाउसिंग बोर्ड में लंबे समय से हो रही चोरियों का हुआ पर्दाफाश आखिर मोहल्लेवासियों ने किया। हाउसिंग बोर्ड स्थित केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड के पीछे एक मकान के बाहर एक चोर बाइक को उठाने के फिराक में था , समीप से गुजरते पास डेयरी संचालक की नजर चोर पर पड़ी। उसने हिम्मत दिखाते हुए पकड़कर वहीं बैठा दिया। शोरगुल के बाद मोहल्लेवासी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उससे पूछताछ की। जिस पर उसने बताया की हाउसिंग बोर्ड में कई जगह पर उसने चोरी की है। पूर्व में भंवर सिंह राजपूत के घर भी चोरी करने के लिए घर में घुसा था परंतु घर वाले जाग जाने से वह भाग गया। वहां की पूरी स्थिति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसने पानी की मोटर, केबल तार आदि चुराने का भी स्वीकार किया है । उसने बताया कि उसके साथ चार और लड़के हैं जो दिन को रैकी कर शाम को उसको चोरी के लिए भेज देते है। वह जाखानगर का रहवासी बता रहा है, अभी उससे पूरी गैंग के बारे मे जानकारी ली जा रही है।