Uncategorized

विश्व जल दिवस के पोस्टर का हुआ विमोचन

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट 

विश्व जल दिवस के पोस्टर का विमोचन

*गुमानसिंह देवड़ा का मुंबई में स्वागत*

*साण्डेराव-* विश्व जल दिवस के उपलक्ष पर जल संजोने की अपील करनेवाले पोस्टर का विमोचन होटल आदर्श पैलेस कालबादेवी मुंबई में सम्पन्न हुआ।इस पोस्टर का लोकार्पण ठाकुर गुमानसिंह देवड़ा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मेर मंडवाड़ा के ठाकुर (सिरोही ) के कर कमलों द्वारा हुआ।

मुंबई के अल्प प्रवास पर पधारें ठाकुर गुमानसिंह का समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा भव्य स्वागत हुआ।गुमानसिंह देवड़ा को कनुभाई रावल (केंजो ग्रुप) ने माल्यार्परण किया,जीतू दवे ने पुष्पगुच्छ प्रदान किया,होटल आदर्श पैलेस के जगदीश पुरोहित ने सफा पहनाया और सुरेश रावल कांग्रेस युवा नेता ने शाल ओढ़कर स्वागत किया।

पोस्टर का विमोचन करते हुए गुमानसिंह देवड़ा ने अपने व्यक्तव्य में कहा पानी को संजोने और उसका बचत करना बेहद जरूरी हैं और वर्तमान पीढ़ी को इस का अनमोल धरोहर को आने वाली पुश्तों के लिए संजोना हैं वरना उनको साफ पानी तो क्या पानी के लिए तरसना पड़ेगा।

पोस्टर की परिकल्पना करने वाले इंडियाप्रेस के मालिक जगदीश पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत हैं जिससे उनमें जागृति फैलेगी। “जल ही जीवन हैं” इस महावाक्य को हिन्दी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी एवं अंग्रेजी में भी छापा गया हैं। वासुदेव कुटुंबकाम के लिए हमें मानव ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के पशु पक्षियों के लिए भी पर्याप्त जल संसाधनों को संजोना होगा। उपस्थित अतिथियों का सुरेश पाडीव, जीतेन्द्र सिंह राठौड़,निमेश बोहरा,ओमप्रकाश रावल, उकाराम चौधरी,नरपतसिंह देवड़ा,जीवाराम घांची,गोविंद सरतरा,रमेश पुरोहित ने फुल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान जन-प्रतिनिधियों सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!