
रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर की रिपोर्ट
वेध सैन समाज राजस्थान के कुशाल बने अध्यक्ष—
आज सोजत पट्टी मैं वैध सैन समाज के 84 गाँव 7 खेड़ा के सेन समाज के लोग एकत्रित होकर फालना निवासी कुशाल सैन पुत्र श्री रामलाल सैन को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया वर्तमान में कुशाल सेन गोडवाड़ सैन समाज के अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवा दे रहे हैं इनके कार्यकाल में काफ़ी अच्छे कार्य समाज के लिए किए ये उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उनके उम्मीदों पर मैं पूर्ण रूप से खरा उतरूंगा सुदूर गांवों में बैठे कोई भी सैन भाई का काम होगा तो मैं रात्रि में भी उसकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा इस अवसर पर कुशाल सेन को बधाई देने वालों में जोधपुर खेड़ा अध्यक्ष किशन शर्मा पाली अध्यक्ष टैगोर शर्मा सोजत खेड़ा अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन,ईश्वर चंद्र, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल समाज सेवी अमित मेहता बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिदावत,भोपाल सिंह गुर्जर,हीरालाल राठौड़,नारायण लाल जाटों का गुड़ा चाँद मल,बसत लुनावा, अरविंद ढालोप,नरेंद्र सोलंकी,प्रेमचंद सैन सिरियारी,महावीर सेन,अशोक सैन,राम जी सेन जयपुर इन्द्र जी सेन,रमेश सेन,जीतू,भँवर सेन बेड़ा,अधिशासी अधिकारी भँवर सेन,ओम प्रकाश दाधीच, राम लाल प्रजापत,विनोद बिकानेर,नरेश, धर्मेन्द्र आदि लोगों ने कुशाल सेन को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की*