Uncategorized

उत्साह और उमंग के साथ मनाया होली का त्योहार

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट 

उत्साह व उमंग के साथ मनाया होली का त्यौहार,रात 11-40 के बाद शुभ मुर्हूत में किया होलीका दहन

*साण्डेराव।* प्रेम और सामाजिक समरसता का प्रतिक होली का पर्व स्थानीय नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षैत्रों में उत्साह,उंमग और उल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने एक-दुसरे को अबीर-गुलाल से तिलक लगाकर एवं रंगों की बौछार करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। गुरूवार देर रात को आचार्य पंडित कांतिलाल ओझा व पंडित राजु भाई दवे द्वारा वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना करते हुए गांव की मुख्य होली का दहन नारायण सिंह राजपुरोहित द्वारा विधि विधान से किया गया,इस दौरान बहादुर सिंह राणावत,रामपाल सिंह राणावत,परबत सिंह राणावत, किशोर सिंह राजपुरोहित, महावीर मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर होलिका दहन से पूर्व महिलाओं व पुरूषों ने होलिका की पूजा करते हुए तिल,जौ,माला-नारियल चढ़ाया। दहन के समय प्रहलाद को होलिका से बाहर निकलने की खुब होड़ मची रही।लोगों ने होली की परिक्रमा करते हुए सुख और शांति की प्रार्थना की।शुक्रवार को धुलंड़ी के दौरान चंग की थाप पर निकले गेेरियों ने खुब धुम मचाई टोलियों में निकले बच्चों व युवाओं ने एक-दुसरे के घर जाकर रंग लगाया और बडों से रामाश्यामा कर होली की शुभकामनाएं दी।

*सजे-धजे बच्चों को गोद में उठा कर करवाएं होली के फेरे,घोड़ी पर बैठकर निकले नौनिहाल,डीजे की धुनो पर झूमे लोग:-* ढुलंडी के दिन गांवों में ढुढ़ोत्सव की धुम रही,सजे धजे बच्चों को गोद में उठा कर करवाएं होली के चारों ओर फेरे इस दौरान डीजे की धुनो पर झूमे ग्रामीणजन। नौनिहालों की बैण्डबाजों के साथ दुल्हें बनाकर होलिका दहन स्थल पर ढोल-ढमाको के साथ धुमधाम सें लाकर उनके फेरे कर रस्म निभाई गई।

*दिनभर गली मोहल्लों में रंग बरसाया, होली के रंग में रंगे लोग:-* धुलंडी के दिन गली मोहल्लों में अलसुबह से ही रंग बरसाने की रोनक शुरू हो गई थीं छोटे-छोटे बच्चों की टोलियों ने अपने दोस्तों को रंग लगाकर होली खेलाई तो वहीं कुछ लोग टोलियां बनाकर गली मोहल्लों में सभी को रंग लगाने निकलें।इस दौरान युवतियों ने भी होली के रंगों का जमकर आनंद लिया।

*मंदिरों में मनाया फागोत्सव,नारियलो की दी आहुति:-* प्राचीनतीर्थ श्रीनिम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चढावे में आए 8996 नारियलो के साथ 151 किलो अगरबती जलाकर होलिका पर्व श्रद्धा पुर्वक मनाया वहीं अम्बिका मंदिर साण्डेराव में संत मनसुख हिरापुरी महाराज की पावन निश्रा मे सात रंग के अबीर-गुलाल के साथ फागोत्सव मनाया। यहां देर शाम गांव की गेर पंडित शिवकरण के साथ धमचक मचाते हुए अम्बिका चोक में पहुंच मां के दरबार में भजन-किर्तन करते हुए होली का रंग बरसाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!