
स्वास्थ्य जांच शिविर नौ मार्च रविवार को फालना में
फालना :-महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर फालना के मुख्य बाजार के श्री चंद्रभोलेश्व महादेव मंदिर के प्रांगण में 09 मार्च वार रविवार को प्रात 6.30 बजे से 9.30 तक शिविर चलेगा । संस्था अध्यक्ष वीर शैलेश बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि थायरोकेयर मुंबई द्वारा न्यूनतम मूल्य में रक्त के माध्यम से शरीर में भविष्य में आने वाली बीमारियों का पूर्वानुमान किया जायेगा एवम् पुनः 16 मार्च रविवार को रिपोर्ट के साथ नि:शुल्क परामर्श प्रातः 10 बजे से लेकर 12 बजे उपस्थित डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते है । शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन व कार्यक्रम संयोजक हेतु वीर अमित मेहता, वीर संभव जैन, वीर जगदीश सोनी, वीर उमेश शर्मा को संस्था द्वारा अधिकृत किया गया ।
संस्था के माध्यम से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आमजन को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्था सचिव वीर गिरीश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार शाम जैन दादावाड़ी में संस्था की बैठक कर शिविर की व्यवस्था लिए अलग अलग सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई । बैठक में अन्य कई विषयों पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए । बैठक में अध्यक्ष वीर शैलेश बोहरा,उपाध्यक्ष अमित मेहता सचिव गिरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय सिरोया, सह सचिव जगदीश सोनी, संभव जैन सहित संस्था के सदस्यों की उपस्तिथि में शिविर को सफल बनाए जाने के साथ भविष्य में संस्था के द्वारा होने वाले प्रत्येक कार्यों को आगे से आगे बड़ाने का आह्वान किया