रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा दी गई है परन्तु कही पर भी इसकी पालना नहीं हो रही है. चाहे पार्किंग हो या पर्ची की लाइन हो या डॉक्टर को दिखाना हो. ज्यादा कहो तो दूसरे लोग भी झगड़े पर उतारू. कही पर भी इस आशय का डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगा हुआ है. आश्चर्य की बात तो ये है की खुद हॉस्पिटल इंचार्ज को भी ऐसे ऑर्डर के बारे मे मालूम नहीं है. पार्किंग वाला वगैर पैसे लिए पार्क नहीं करने देता है. अतः जो पेंशनर यूनियन से जुड़े लोग है उनसे अनुरोध है की यूनियन के मार्फत मुद्दा उठाया जाय और हर हॉस्पिटल मे ऐसी छूट के डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाय.