सन्त मनसुख हीरापुरीजी महाराज का जीवन्त भंडारा कल
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

सांडेराव से नटवर मेवाड़ा की रिपोर्ट
संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज का जीवंत भण्डारा एवं उनकी शिष्या स्व श्रीमती सायरी देवी मेवाड़ा की पुण्यतिथि कल,शांति पाठ हवन-यज्ञ व महाप्रसाद के साथ होगें धार्मिक आयोजन*
*साण्डेराव-* रामेश्वर महादेव मंदिर हरि ओम आश्रम रामनगर में पिछले 26 वर्षो से विराजित संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज का जीवंत भण्डारा एवं उनकी शिष्या श्रीमती सायरी देवी मेवाड़ा की पुण्यतिथि पर शांति पाठ, कृष्ण होली फाग महोत्सव के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन 10 मार्च सोमवार को होगा, आयोजन कों लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर दी गई है।रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर व हरि ओम आश्रम रामनगर कों दुल्हन की तरह रंग बिरंगी रोशनी व फरियो से सजाया गया है। हरि ओम आश्रम रामनगर के भक्तराज सोनाराम कुमावत व रूघाराम चौधरी ने बताया कि 10 मार्च सोमवार अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में यहां पहुंचने वाले संत महात्माओं की पावन निश्रा में पंडितों की और से मुख्य यजमान की मौजूदगी में विशेष पुजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ शांति पाठ के बाद हवन-यज्ञ की शुरुआत होगी जिसकी पुर्णा आहुती दोपहर अभिजित मुहूर्त में होगी। इसके बाद 251 किलो गुलाल के पुष्प से कृष्णा होली फाग महोत्सव कों लेकर फागों उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान दूर-दूर से पहुंचने वाली भजन मंडलियों की और से गुरु देव के वंदावने करते हुए भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी, सुबह 11 बजे बाल भोग के साथ महाप्रसादी का आयोजन शुरू होगा जो दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा आयोजन कों लेकर सोहन भाई माली चौटीला, नटवर मेवाड़ा साण्डेराव, बालकिशन सोनी,नंदुभाई सोनी,जयकिशन कांजाणी, मांगीलाल चौधरी,सत्तुभाई अग्रवाल,पुखराज कुमावत सहित दुर-दराज से पहुंचे गुरुभक्त हरि ओम आश्रम रामनगर पहुंच तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।