Uncategorized
शीतला सप्तमी को दुजाना गांव में सामूहिक गैर नृत्य का होगा आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

दुजाना से संतोष सेंदर की रिपोर्ट
शीतला सप्तमी पर दुजाना में सामूहिक गांवशाही गेर नृत्य का होगा आयोजन
मीणा गेर आयोजक मंडल के कस्तूराराम मीणा ने बताया कि मीणा गेर आयोजक कमेटी के तत्वावधान में गांव के मीणा चौक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला सप्तमी पर सामूहिक गेर का आयोजन होगा। जिसमे सेवाड़ी गांव से गेर दल के गेरिए प्रस्तुति देंगे। इस दौरान स्थानीय गेर नृत्य की भी प्रस्तुति होगी जिसमें गांव के सर्व समाज के लोग भाग लेंगे। इसके लिए एक समिति का गठन किया है। यह कमेटी गेर नृत्य कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ गेर दलों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी। गेर नृत्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सरपंच कंकू देवी मीणा, कस्तूराराम मीणा, कूपाराम मीणा, गुलाबराम मीणा, गुणराज मीणा, घीसाराम मीणा , पकाराम मीणा, अकाराम मीणा सहित समस्त मीणा समाज युवा टीम तैयारियों में जुटे हुए हैं।