सांडेराव पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित, अपराधों ओर चोरियों की बारदातो पर जताई चिंता
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

सांडेराव से नटवर मेवाड़ा की रिपोर्ट
सीएलजी की बैठक आयोजित,अपराधो व चोरियों की वारदातों पर चिंता जताई
साण्डेराव। पुलिस थाने में आगामी त्योहारों के मध्यनजर सीएलजी की मीटिंग का आयोजन डीवाईएसपी जितेन्द्र सिंह राठौड साण्डेराव थाना अधिकारी गीता सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी जाती समुदाय के लोगो व्यापारियों जनप्रतिनिधियों ने भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने का निर्णय लिया।
इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आने वाले धार्मिक त्योहारों के दौरान लोगों को जागरूक रहने के लिए सुझाव देना और अपराध की रोकथाम के लिए सहयोग करने के सुझाव देना था। वही अपराधी व बदमाश पर्वती के लोग दिखे तो पुलिस को सूचना देने और शराब पीकर वाहन नही चलाने और नशा कर हुडगड नही करने की थानाधिकारी गीता चौधरी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा ने पुलिस थाने में नफरी बढ़ाने व पुलिस चौकी में पुरा स्टाफ लगवा कर फरियादी के लिए पुलिस चौकी का द्वार खुला रखने की मांग की।
महावीर मेवाड़ा ने थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधो व चोरियों की वारदातों पर चिंता जताते हुए तुरंत प्रभाव से साण्डेराव कस्बे में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे शुरू करवाने व रात्रि गश्त पर जोर दिया। साण्डेराव सरपंच श्रीमती दाखु देवी भील,रमेश कुमार, अर्जुन सिंह देवतरा,महिपाल सिंह करणोत बिरामी,सुमेर सिंह राजपुरोहित अकदड़ा, मोहम्मद युसूफ सिलावट,एडवोकेट भंवर मीणा खागडी,उम्मेद सिंह दुजाना, एएसआई हुकमसिंह, किशनसिंह, सुरेन्द्र सिंह, मांगीलाल, मुकेश कुमार सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।