सांडेराव कस्बे में दिन दहाड़े चोरियों की बारदाते कैमरे में हुई कैद ,तीसरी बार ग्राम पंचायत द्वारा दी गई रिपोर्ट हुई दर्ज
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
साण्डेराव कस्बे में दिन दहाड़े चोरियों की वारदातें सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,दो बार रिपोर्ट देने के बाद तीसरी बार ग्राम पंचायत की और से दी गई रिपोर्ट हुईं दर्ज।
*साण्डेराव-* स्थानीय कस्बे में इन दिनों पुलिस प्रशासन की बढ़ती निष्क्रियता के चलते दिन प्रतिदिन चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है और अब तो दिन दहाड़े कस्बे में चोरियों की वारदातें हो रही जिसका फुटेज एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है फिर भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। आखिर में ग्रामीणों की और से ग्राम पंचायत के माध्यम से साण्डेराव थाने में चोरी की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पिछले दो महीने में अब तक करीब 8-10 चोरियों की वारदातें हो चुकी है जिसका मुद्दा सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र सिंह व थानाधिकारी गीता सिंह चौधरी की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की हुई बैठक में भी प्रमुखता से उठाया गया था, उसके बाद अब तो दिन दहाड़े कस्बे में चोरियों की वारदातें बढ़ रही है,जिंसके सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज देने के बाद भी पुलिस मामले को दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। आखिर में ग्रामीणों की और से ग्राम पंचायत साण्डेराव के माध्यम से पुलिस को चोरियों की वारदातों को लेकर एक रिपोर्ट दी गई।
*साण्डेराव पुलिस चौकी पर पिछले लंबे समय से तैनात है ताला बाबू,परिवादी लगा रहे हैं चक्कर,चोर उचक्कों व असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद।*
*साण्डेराव-* वर्षो पहले तखतगढ़ थाने के अंतर्गत साण्डेराव में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस चौकी खोलकर स्टाफ को लगाया गया था,उसके बाद इसी पुलिस चौकी को थाने में बदल दिया गया। साण्डेराव पुलिस थाना में ढ़ोला से खिंदारा गांव तक हाइवे के साथ सिदरु,दुजाना, खिमाडा,देवतरा,बिरामी सहित आस-पास गांवों का हल्का साण्डेराव पुलिस थाने से जोड़ दिया गया,लंबे समय से इसी भवन में पुलिस इसी परिसर में थाना संबन्धित काम कर रही थी वर्ष में फोरलेन हाइवे पर सिंदरू बस स्टैंड के पास नवनिर्मित भवन में साण्डेराव थाने कों स्थानांतरण कर साण्डेराव पुराने भवन को पुलिस चौकी में बदल दिया गया। कुछ समय तक तो यहां पर एक एएसआई व पांच पुलिस कांस्टेबल अपनी ड्यूटी देकर कार्य करते रहे जबकि अब लंबे समय से इस भवन के मुख्य द्वार पर एक ताला बाबू अपनी ड्यूटी निभा रहा है तथा सभी स्टाफ नएं भवन में ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं जिससे साण्डेराव गांव में होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं को लेकर परिवादी को सिंदरू पुलिस थाने जाना पड़ता है।