रेल विकास संस्थान ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिया ज्ञापन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
रेल विकास संस्थान ने जवाईबाँध स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव हेतु दिया ज्ञापन
सुमेरपुर,* सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल संस्थान अध्यक्ष पोपटलाल जैन के नेतृत्व में कल राज्यसभा सांसद व राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ से दिल्ली में मुलाकात की और जवाई बांध स्टेशन की मुख्य समस्याओं और प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी।
इस दौरान संस्थान के सहसचिव अशोक आर. गहलोत ने बताया कि जवाई बांध स्टेशन की सालाना आय लगभग 14 करोड़ रुपये से भी अधिक है, जो ट्वीन टाऊन सुमेरपुर और शिवगंज का निकटतम प्रमुख स्टेशन भी हैं। यहाँ पर्यटक व यात्री जवाई लेपर्ड़ सफारी को निहारने हेतु भी दूर-सुदूर से आते हैं। लेकिन गाडियों का ठहराव न होने से जवाई बांध स्टेशन और अधिक यात्री भार के साथ अधिक आय से भी वंचित रहता हैं।
इस मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने गरीब रथ, अजमेर मैसुर एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, टीपीजे हमसफर, अजमेर पूरी एक्सप्रेस, इंटरसिटी दौलतपुर एक्सप्रेस और जन्मभूमि एक्सप्रेस सहित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
संस्थान कोषाध्यक्ष राजेश जोशी के अनुसार राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात कर पाली जिले के जवाई बांध स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के साथ-साथ अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल के गोविंद राठौड़, नरेश भाटी, मीडिया प्रभारी गिरीश राठी, प्रकाश कुमावत और भगराज चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।