
रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट
राजपुरोहित महिला मंडल ने फागोत्सव मनाया*
नारी शक्ति व सशक्तिकरण को लेकर सोमवार दिनांक 17 मार्च 2025 को एक रेस्टोरेंट में रॉयल राजपुरोहित महिला मंडल की ओर से फाग महोत्सव आयोजित किया गया । मंडल की पुष्पा पुनाडिया ने बताया कि इस महोत्सव में महिलाओं ने अपनी पारंपरिक फाग पोशाक पहन कर नृत्य किया । इससे पूर्व समारोह में राजपुरोहित महिलाओं के प्रवेश पर तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर महिला डांस, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । महिलाओं ने फाग गानों पर पारंपरिक नृत्य किया । अंत में महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में सरिता राज पुरोहित गादाणा, केसर बसंत आदि का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में मीना जी, मंजू जी, सीमा जी, हिना जी, दिलखुश जी, जानवी जी, अनीता जी, बेबी जी, रेखा जी, किरण जी, कविता जी, हेमा जी, अरुणा जी, मीना जी, सरोज जी, आदि ने भाग लिया।