राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाना के विद्यार्थियों ने किया न्यायालय का भ्रमण
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाना के विद्यार्थियों ने किया न्यायालय भ्रमण
पिंडवाड़ा, नाना: स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाना के विद्यार्थियों ने अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, पिंडवाड़ा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ममता जी मेनारिया ने विद्यार्थियों को न्यायालय की कार्यप्रणाली, विधिक सहायता और तालुका विधिक सेवा समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
न्यायालय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को अदालत की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अवलोकन करने का अवसर मिला। न्यायाधीश महोदया ने मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालतों की भूमिका, पीड़ित मुआवजा योजना, कानूनी जागरूकता अभियानों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी संकटग्रस्त बच्चे के लिए 1098 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने की जानकारी दी।
इसके साथ ही, विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के प्रति भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया पर ग़लत जानकारी साझा करने और डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग करने से किस तरह कानूनी कार्रवाई हो सकती है। न्यायाधीश महोदया ने साइबर सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय पुलिस को देने की सलाह दी।
इस अवसर पर न्यायालय रीडर पीरा राम देवासी, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव लक्ष्मण मालवीया, न्यायिककर्मी शेफाली गहलोत, श्याम सुंदर पचौरी, सीमा कुंवर, वीरेंद्र चौहान उपस्थित रहे। इसके साथ ही अपर लोक अभियोजक जोगेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता धर्मवीर आडा, दिनेश सिंह एवं वकील मंडल के सदस्यगण भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
विद्यालय प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह चौहान, दीपक बारूपाल, मनीष देवासी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की