Uncategorized
राजकीय जन जातिय आवासीय विद्यालय सुमेरपुर, आदिवासी बच्चों की होली
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय सुमेरपुर आदिवासी बच्चो की होली*
,12/03/2025 सुमेरपुर,, गुलाल से होली खेल पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश आदिवासी बाहुल्य से आने वाले वनवासी बच्चों ने ईसी वर्ष संचालित जनजातीय आवासीय विद्यालय सुमेरपुर में होली के अवकाश के अंतिम दिन छुट्टी होने पर विद्यालय परिसर में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और सभी शिक्षकों के शरनो में गुलाल अर्पित कर आशीर्वाद लिया और जनमानस को गुलाल से होली खेल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, प्रधानाचार्य गजेंद्र बेंदा छात्रावास अधीक्षक मनोहर सिंह ,शिक्षक रताराम मीणा, योग शिक्षक ललित मेघवाल, शंकर लाल, प्रवीण कुमार, रेखा मीणा सुराराम देवासी, गोविन्द, दिनेश उपस्थित रहे।