
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
पुण्य तिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम
जवाली गांव के पूर्व सरपंच , भामाशाह एवम हमारे पूजनीय पिताश्री स्व. मूलचंद जी गेनमल जी शाह की 43 वी पुण्यतिथि 20 मार्च को है।इस अवसर पर स्व. चम्पाबाई मूलचंद जी शाह परिवार के द्वारा गांव के निवासी जो 65 वर्ष या अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक हैं (महिलाएं एवम पुरुष ) का कंबल वितरण कर सम्मान किया जाएगा। सभी पात्र बुजुर्गों से अनुरोध है कि वे निम्न स्थान पर पधारने का कष्ट करावें।
स्थान.. जवाली गांव स्थित स्व. मूलचंद जी शाह का बंगला
समय … सुबह 10 बजे से
नोट .. सभी बुजुर्ग कृपया अपना मूल आधार कार्ड एवम फ़ोटो प्रति /जिरोक्स साथ लावे
निवेदक :- शाह परिवार , जवाली