Uncategorized

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के हत्यारे को भेजा जेल

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा की रिपोर्ट 

राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला व युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश।

*न्यायाधीश ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के हत्यारों को जेल भेजा।*

साण्डेराव-* स्थानीय कस्बे में एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर उसके शव प्लास्टिक कट्टे में डालकर ले जाने वाले हत्यारों को साण्डेराव पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। साण्डेराव पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक थानाधिकारी श्रवण सिंह के साथ रामसिंह व महिला कांस्टेबल श्रीमती भगवती की टीम ने शिव कुमार पुत्र रमेश कुमार जोगी फालना,श्रीमती पिंटा धर्म पत्नी रमेश कुमार कालबेलिया जोगी‌ शिवाजी कालोनी फालना कों दस्तयाब कर साण्डेराव पुलिस थाना लाया गया जहां पुलिस कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर सुमेरपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बाली न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के मामले में वन विभाग के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं। इधर ग्रामीणों में आक्रोश है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को सम्मान के साथ नहीं दफ़ना कर उसके शव को डिस्पोजल कर दिया गया।

 यह था पूरा मामला,,,,

चोरी कर भागे आरोपियों द्वारा आखरिया चौक में छोड़ कर गए प्लास्टिक कट्टे से मिला मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर ग्रामीणों ने मचाया बवाल,फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया मौके पर।*

*साण्डेराव-* स्थानीय कस्बे में गत सोमवार को दिन दहाड़े कस्बे में चोरियों की वारदात का फुटेज एक सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती दाखु देवी भील ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर यथा स्थिति से अवगत होकर मौके की कार्यवाही शुरू की,इस बीच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्रामीणों ने फुटेज में कैद चोरी करते दिखे आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।इधर चोरों द्वारा आखरिया चौक में छोड़ कर गए प्लास्टिक कट्टे को दूसरे दिन मंगलवार अल सुबह कुत्तों के नोचने व बदबू आती देख कर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर फिर से पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के समक्ष चोरों द्वारा छोड़े गए प्लास्टिक कट्टों की तलाशी ली तो उसमें भंगार के साथ में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिलने पर लोगों में इन चोरों के प्रति आक्रोश बढ़ गया। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से वन विभाग की टीम को सूचना दी।सरपंच की और से साण्डेराव पुलिस को राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसके शव को भंगार भरें प्लास्टिक कट्टे में डालकर ने जाने की एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!