Uncategorized
महिलाओं ने मनाया दशा माता पर्व, सामूहिक रूप से की पूजा
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
महिलाओं ने मनाया दशा माता का पर्व सामूहिक रूप से पूजा की
गुड़ा कलां -दशा माता का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह से ही महिलाएं सज धज कर पीपल की पूजा अर्चना के साथ कच्चे सुत के धागे के साथ पीपल की 10 परिक्रमा लगाकर चारभुजा मंदिर में महिलाओं ने दशा माता की कथा सुनकर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की इस दिन महिला दशा माता का व्रत खोलकर महिलाएं अपने गले में दशा माता का धागा धारण किया 1 साल भर गले में रहता है इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में महिलाएं उपस्थित थी