मेवाड़ा कलाल समाज मदारिया पट्टी का स्नेह मिलन ओर ढूंढो उत्सव समारोह 14मार्च को
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
4/3/2025 को मेवाडा कलाल समाज मदारिया पटी की जनरल मिटिंग रखी जिसमें स्नेह मिलन एवं ढूढौउतसव समारोह 14/3/2025 को रखा गया
समारोह में समस्त परिवार का भोजन कि एक साथ रखा है और इस समारोह के लाभार्थी 11000/रुपया अंबा लाल जी जनारडा 11000/रुपये पुनम चंद जी कुडेली 11000/रुपये मानक जी अंजना 5100/रुपये दिप जी भादसि 3100/रुपये पुखराज जी आती और 2100/रुपये कन्हैया लाल जी घाटी 2100/रुपये धर्म चद जी घाटी 2100/रुपये देवी लाल जी कालागुन 2100/रुपये मदन जी भादसी 2100/रुपये गोवर्धन जी कुकडा आदि भामाशाह के द्वारा किया गया सहयोग है और भी कोई भामाशाह ईसमे सहयोग दे कर अध्यक्ष श्री पुनम जी को अपना नाम लिखवा सकते हैं और कोई मिटिंग में नहीं पहुंच पाए या किसी को समाचार नहीं मिला है तो वो दिल पर न ले और सभी समाज बन्धुओं को बढ़चढ़कर समारोह में शामिल होवे,3100/ पर प्रभु लाल जी मेवाड़ा भादसी ,मीराबाई वाइफ ऑफ संपतराज एवं हर्ष मेवाड़ा हितेश मेवाड़ा और दीपिका मेवाड़ा सिद्धार्थ परिवार की ओर से 5100