Uncategorized
मारवाड़ गोडवाड क्षेत्र सोमपुरा समाज के सुरेश सोमपुरा चाणोद पुनः बने अध्यक्ष
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
मेरे परम स्नेही श्री सुरेश जी सोमपुरा चाणौद, हाल निवासी कुटुंब काॅलोनी शिवगंज के आज मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सोमपुरा समाज के चारभुजा नाथ सादड़ी की असीम छत्र छाया में संपन्न चुनाव में संपुर्ण समाज बंधु बांधवों द्वारा एक राय हो आपको पुनः समाज अध्यक्ष पद पर सुशोभित किया है।
श्री सुरेश जी सोमपुरा विगत कई वर्षों से समाज अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं तथा समाज हित में व समाज सुधार हेतु कई नवाचार आपने किए हैं जिसका संपुर्ण समाज भुरी भुरी प्रशंसा करता है।
आप एक समाज के अच्छे लिडर,निर्भिक,नेक इंसान,समाज सुधारक, और समाज के हर तबके का सम्मान करते हैं। हम समस्त मित्र मंडल आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रह