लॉयन क्लब शिवगंज सुमेरपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजय सिंह और मोनाजैन सिंह ने किया संबोधित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर एवं महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में अजय सिंह और मोना जैनसिंह ने किया संबोधित
लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर एवं महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज सीएलजी कॉलेज, जवाई बांध रोड, सुमेरपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अजय सिंह और मोना जैनसिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
अजय सिंह जी, जिन्हें भारतीय रेलवे के वाटरमैन के रूप में जाना जाता है, ने पर्यावरण और स्थिरता के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किया। मोना जैनसिंह जी, एक प्रतिभाशाली गायिका और योग विद्या में परास्नातक, ने संगीत और योग के क्षेत्र में अपने योगदान के बारे में बात की।
कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल,संगीता जैन और मंच संचालन अनिल जैन ने किया। इसके अलावा, सीएलजी कॉलेज के प्राचार्य सी• एल• गहलोत, कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष माधव दवे, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और मेडिटेशन गुरु सीए चेतन अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अजय सिंह जी और मोना जैनसिंह जी ने अपने विचारों और अनुभवों को साझा किया, जिससे उपस्थित लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। यह कार्यक्रम लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर एवं महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर द्वारा आयोजित एक सफल और यादगार कार्यक्रम साबित हुआ।