क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल न्याति संस्था स्टेशन एरिया पाली की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल न्याति संस्था स्टेशन एरिया पाली की स्थानीय जोगमाया मंदिर प्रांगण में आज शाम 5:00 बजे एक आम मीटिंग हुई जिसमें सर्व सहमति से श्री गणेश राम जी कंडोला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा श्री श्रीमान श्यामलाल जी मेवाड़ा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए*श्री मदन लाल जी मालवीय श्री पेमाराम जी मेवाड़ा एवं श्रीमान भंवर लाल जी मेवाड़ा को संरक्षक नियुक्त किया एवं श्रीमान शिवरतन जी मेवाड़ा को अपना कोषाध्यक्ष नियुक्त किया एवं*सचिव के रूप में *श्रीमान गोविंद जी मेवाड़ा* को नियुक्त किया एवं कार्यकारी का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में *श्रीमान पारस जी मेवाड़ा, श्रीमान भंवर लाल जी मेवाड़ा, श्रीमान प्रिंस मेवाड़ा, श्रीमान राहुल जी मेवाड़ा ,श्रीमान बिरदीचंद जी मेवाड़ा, श्रीमान जगदीश जी मेवाड़ा,श्रीमान नरेंद्र पुत्र बाबूलाल जी कडेचा ,श्रीमान विजय राज जी मेवाड़ा ,श्रीमान लक्ष्मी नारायण जी मेवाड़ा, श्रीमान राकेश जी मेवाड़ा * को नियुक्त किया गया एवं कार्यकारिणी के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी ने समाज के प्रति अपने आस्था जताई एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया एवं इसी सभा में पूर्व अध्यक्ष श्रीमान सोहनलाल जी मेवाड़ा ने अपने तमाम दस्तावेज एवं समाज की धरोहर को नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमान गणेश जी कंडोला को सौंप कर अपना दायित्व पूरा किया इसी प्रकार पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष श्रीमान शिवरतन जी मेवाड़ा ने भी अपना पूर्व का रोकड़ पोता समाज के सामने प्रस्तुत किया एवं नव नियुक्त अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया इस आम मीटिंग में समाज के वरिष्ठ श्रीमान मगजी मेवाड़ा, रामचंद्र जी मेवाड़ा ,सोहनलाल जी मेवाड़ा, रंजीत जी सिसोदिया, भेरुलाल जी मेवाड़ा, अंबालाल जी जाजपुरा,घनश्याम जी मेवाड़ा ,हेमंत जी मेवाड़ा, श्रीमान ओमप्रकाश जी मेवाड़ा, बाबूलाल जी मेवाड़ा, शिवजी मेवाड़ा, अंकित मेवाड़ा,