
रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट
कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई :-
संघवी बाबूलाल अचलाजी जैन (तखतगढ़ वाला) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. हनवंतसिंह मेडतिया के मुख्य आतिथ्य व संस्था प्रधान बलवंतसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम मंच संचालक डॉ. रमेशचन्द्र आगलेचा ने संवाददाता को बताया कि कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक, हाथ पर मौली बंधन, पुष्प माल्यापर्ण व श्रीफल प्रदान कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। व्याख्याता कार्तिक गौतम, वरिष्ठ अध्यापक रमेशकुमार परिहार, मगनकुमार वैष्णव, जोराराम मेघवाल, मंजू मीणा, लता शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी व परीक्षोपयोगी जानकारी दी। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. हनवंतसिंह मेड़तिया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान बलवंतसिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि डॉ. मेड़तिया का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के गुर बताकर तनावमुक्त रहकर प्रश्नपत्र हल करने की सीख दी। कार्यक्रम में व्याख्याता राजेन्द्रकुमार गेहलोत, फरजाना शरीफ, वेलाराम मीणा, श्रवणसिंह देवड़ा, चंदा मीणा, वरिष्ठ सहायक नारायण मीणा, कनिष्ठ सहायक नरेन्द्रकुमार, बसंतीबाई, भावना, अफसाना, पूजा व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक डॉ. रमेशचन्द्र आगलेचा ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा उत्तरपुस्तिका में व्यवस्थित तरीके से सुपाठ्य हस्तलेखन में प्रश्नोत्तर हल करने पर बल दिया। स्काउट बालचरों ने कार्यक्रम में जलपान व बैठक व्यवस्था संभालकर सेवाकार्य किये।