किरवा मामाजी महाराज का मेला कल, सुबह निकलेगा वरघोड़ा
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
कीरवा मामाजी महाराज का मेला आज,सुबह निकलेगा वरघोडा,पूजा – अर्चना के बाद चढ़ेगी धर्म ध्वजा।*
*साण्डेराव -* फोरलेन हाईवे पर कीरवा गांव में स्थित श्री मामाजी महाराज का वार्षिक मेला 16 मार्च रविवार को आयोजित होगा,मेले की शुरुआत गांव के मुख्य मार्गों से वरघोड़े के साथ होगी वहीं मन्दिर परिसर में विशेष पूजा – अर्चना के बाद गाजों बाजों के साथ धर्म ध्वजा चढाई जाएगी।श्री मामाजी महाराज ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष चौथाराम मीणा ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है मन्दिर परिसर को फूल माला व रोशनी से सजाया जा रहा है ।तैयारिया के दौरान कीरवा मामाजी महाराज ट्रस्ट कमेटी व ग्रामीण जुटे हुए है।मेले मे के लिए पानी व छाया एवं लाईट आदि व्यवस्था कि गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठोड,राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,सांसद पी पी चौधरी,विद्यायक रतन देवासी,सरपंच घीसीदेवी चौधरी,रानी प्रधान श्याम कंवर मेडतिया,पूर्व प्रधान पाबुसिह राणावत,भैरु भोपा उगमाराम गुर्जर, जिला परिसद सदस्य दुर्गा चौधरी, पचायत समिति सदस्य विक्रम कवर राणावत , हुकमसिंह राजपुरोहित सहित शिरकत करेंगे।मेले के दौरान श्रद्धालुओ के महाप्रसादी भामाशाह भूराराम,रामलाल , राणाराम,केसाराम,वीराराम , भूताराम देवासी नोगु परिवार की ओर से कि जाएगी।मेले में पाली जिले के अलावा सिरोही ,जालोर ,जोघपुर व गुजरात, मध्यप्रदेश के श्रद्वालु मामा धणी महाराज के दर्शन के लिए शिरकत करेगे। कार्यक्रम मामाजी महाराज ट्रस्ट कमेटी के सदस्य व समस्त ग्रामीण लोग मेले की तैयारीया में जुटे हुए है ।